Shashi Tharoor on Sanju Samson: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया और इस मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के पास तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने का मौका था, लेकिन टीम इंडिया इसे भुनाने में असफल रही और उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाा ने छठी बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के साथ ही वनडे विश्व कप खत्म हुआ. भारतीय टीम इस हार को भुलाकर आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत को अब पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि, टीम में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है जिसके बाद एक बार फिर शशि थरूर ने चयनकर्ताओं पर सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस नेता शशि थरूर संजू सैमसन को लेकर पूर्व में भी सवाल उठाते रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए संजू को टीम में शामिल नहीं किया गया है. वहीं सूर्यकुमार यादव इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान है. ऐसे में शशि थरूर ने संजू के लिए एक्स पर लिखा है कि वो सूर्या से बेहतर कप्तान हैं.
शाशि थरूर ने एक्स (पूर्व ट्वीटर) पर लिखा,"यह वास्तव में समझ से परे है. संजू सैमसन को सिर्फ चुना ही नहीं जाना चाहिए था, बल्कि उन्हें सभी सीनियर की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व करना चाहिए था. केरल और राजस्थान रॉयल्स के साथ उनका कप्तानी का अनुभव SKY (सूर्यकुमार यादव) की तुलना में अधिक है. हमारे चयनकर्ताओं को क्रिकेट प्रेमी जनता को अपनी बात समझाने की जरूरत है. और क्यों यजुवेंद्र चहल को भी नहीं शामिल किया गया है."
This is truly inexplicable. @IamSanjuSamson should have not just been selected, he should have led the side in the absence of all the seniors. His captaincy experience with Kerala and @rajasthanroyals is more current than SKY's. Our selectors need to explain themselves to the… https://t.co/W251o89jzs
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 21, 2023
बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है, उसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं है. इन खिलाड़ियों को विश्व कप के बाद आसाम दिया गया है और पांच मैचों की सीरीज के लिए युवा टीम चुनी गई है.
टीम इस प्रकार है:
सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें: "वनडे क्रिकेट को बचाना है तो .." , वर्ल्ड कप के तुरंत बाद वसीम अकरम ने ICC को दिए खास सुझाव
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, यह बड़ा दिग्गज टीम में नहीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं