विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2023

भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, यह बड़ा दिग्गज टीम में नहीं

IND vs AUS T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को खेला जाएगा. भारतीय टीम 5 मैचों की टी-2- सीरीज खेलेगी.

भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, यह बड़ा दिग्गज टीम में नहीं
IND vs AUS T20I Schedule, AUS टी-20 टीम का ऐलान

IND vs AUS T20I: टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia) का ऐलान कर दिया गया है. टी-20 सीरीज (IND vs AUS T20I)  के लिए डेविड वॉर्नर (David Warner) को आराम दिया गया है. वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की वनडे वर्ल्ड कप विश्व विजेता टीम के मेंबर थे. अब वॉर्नर की जगह ऐरन हार्डी को टीम में शामिल किया गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच 23 नवंबर को खेला जाएगा.  टी-20 सीरीज में मैथ्यू वेड कप्तानी करने वाले हैं. वहीं, इस टी-20 टीम में पैट कमिंस  और वॉर्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS T20 Series: सूर्यकुमार यादव होंगे टीम इंडिया के कप्तान, रिंकू सिंह, ऋतुराज समेत खिलाड़ियों को भी मिली जगह

बता दें कि वार्नर ने टी-20 सीरीज के लिए खुद को अलग कर दिया है.यानी  ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता वनडे टीम के केवल सात खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा होंगे.  सीन एबॉट, हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और एडम ज़म्पा भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलते दिखेंगे तो वहीं रिजर्व स्पिनर तनवीर संघा भी टीम का हिस्सा हैं. 

ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान),  ऐरन हार्डी, ट्रैविड हेडस स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, जॉश इंगल्स, जेसन बेहरनड्रॉफ़, शॉन ऐबट, नेथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, ऐडम ज़ैम्पा, तनवीर सांघा

पूरा शेड्यूल (India vs Australia T20I Series Full Schedule)
23 नवंबर - पहला टी20-  विशाखापत्तनम- शाम 7 बजे से
26 नवंबर - दूसरा टी20-  तिरुवनंतपुरम- शाम 7 बजे से
26 नवंबर- तीसरा टी20-  गुवाहाटी- शाम 7 बजे से
01 दिसंबर- चौथा टी20- नागपुर- शाम 7 बजे से
03 दिसंबर- पांचवां टी20-  हैदराबाद- शाम 7 बजे से

T-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान) , ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), इशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com