Sanju Samson, Most 50+ Scores For An Indian keeper Batter In T20I: वांडरर्स स्टेडियम में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन ने इतिहास रच दिया है. वह भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर खिलाड़ी के रूप में 50 प्लस की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने युवा बल्लेबाज ईशान किशन को पीछे छोड़ा है. ईशान किशन ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में तीन बार 50 प्लस की पारी खेली है. वहीं आज के मुकाबले में सैकड़ा जमाते हुए संजू ने यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
एक साल में तीन शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने संजू सैमसन
यही नहीं संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक साल के इतिहास में तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. जारी साल में ही उन्होंने पहले बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 111 रन की शतकीय पारी खेली थी. उसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में भी 107 रन बनाने में कामयाब रहे. अब उन्होंने जोहान्सबर्ग में नाबाद 109 रन बनाते हुए यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
Centuries from Sanju Samson and Tilak Varma guide India towards a mammoth total 💪#SAvIND 📝: https://t.co/nCcnyy7c2U pic.twitter.com/BLjrRC9L6n
— ICC (@ICC) November 15, 2024
पहली बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक इनिंग में दो बल्लेबाजों ने लगाए शतक
संजू सैमसन (नाबाद 109) के अलावा आज (15 नवंबर 2024) युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा एक बार फिर बेहतरीन लय में नजर आए. उन्होंने भी तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में नाबाद 120 रनों की शतकीय पारी खेली. यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ है जब एक ही टीम के दो बल्लेबाजों ने एक इनिंग में शतक लगाए हैं.
2⃣nd TON of the series 👌 👌
— BCCI (@BCCI) November 15, 2024
3⃣rd TON in T20Is 💪 💪
𝗦𝗮𝗻𝗷𝘂 𝗦𝗮𝗺𝘀𝗼𝗻 - 𝗧𝗮𝗸𝗲 𝗔 𝗕𝗼𝘄 🙌 🙌
Live ▶️ https://t.co/b22K7t8KwL#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/aT3Md069P1
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बने तिलक वर्मा
यही नहीं तिलक वर्मा (नाबाद 120) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि संजू सैमसन ने हासिल की थी. संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 और अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में शतक जड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था, जबकि तिलक ने अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और चौथे टी20 मैच में लगातार सैकड़ा जमाते हुए यह उपलब्धि अपने नाम की है.
यह भी पढ़ें- 6, 6, 6, 4, युवराज के चेले ने सिमेलाने को जमकर धोया, छक्के-चौकों से गूंज उठा स्टेडियम, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं