Sania Mirza vs Shoaib Malik: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने शनिवार को घोषणा की कि उन्होंने देश की मशहूर अभिनेत्री सना जावेद से निकाह कर लिया जिससे उनके भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से अलग होने की अटकलों पर भी विराम लग गया. वहीं, सानिया की ओर से भी इसपर बयान आया जिसमे कहा गया है कि दोनों ने कुछ महीने पहले ही तलाक ले लिया था. बता दें कि साल 2010 में सानिया और शोएब ने एक दूसरे से निकाह किया था. शोएब की यह तीसरी शादी है. वहीं, आखिर में दोनों को एक दूसरे से अलग क्यों होना पड़ा लेकिन लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार कहा गया है कि सानिया शोएब के एक्सट्रामैरिटल अफेयर से परेशान हो चुकी थीं, जिसके कारण ही टेनिस स्टार को शोएब से अलग होने का फैसला करना पड़ा है.
पाकिस्तान डेली (The Pakistan Daily) के रिपोर्ट के अनुसार शोएब की तीसरी शादी में उनकी ओर से मलिक के परिवार वालें शामिल नहीं हुए थे. मलिक की बहनों ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से उनके तलाक पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि सानिया मलिक के एक्सट्रामैरिटल संबंधों से तंग आ चुकी थीं.'' बता दें कि शोएब और सानिया काफी समय से एक दूसरे से अलग रह रहे थे. जिसके कारण दोनों को लेकर तलाक की खबरें की सामने आ रही थी लेकिन दोनों ने खुले तौर पर इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया था. हालांकि सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट शेयर किए थे जिसे देखकर समझा जा सकता था कि दोनों के रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान ने ऐसा रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास
यह भी पढ़ें: "एकतरफा तलाक...", पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ शोएब मलिक ने की शादी, सानिया मिर्जा के पिता का रिएक्शन हुआ वायरल
सानिया ने अपने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट भी शेयर किया था औऱ लिखा था , "शादी कठिन है. तलाक भी कठिन है. अपना कठिन चुनें. मोटापा कठिन है. फिट रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें. कर्ज में डूबना कठिन है. आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें. संचार कठिन है. संवाद न करना कठिन है. अपना कठिन चुनें. जिंदगी कभी आसान नहीं होगी. यह हमेशा कठिन रहेगा. लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं." शोएब और सानिया का इज़हान नाम का एक बेटा है जो पिछले साल अक्टूबर में 5 साल का हो गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं