
Sameer Rizvi Scored Century In Intra Squad Practice Match: दिल्ली कैपिटल्स के नए खिलाड़ी समीर रिजवी ने एक इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच में शतक लगाते हुए तहलका मचा दिया है. फ्रेंचाइजी की तरफ से साझा किए वीडियो में देखा जा सकता है कि समीर काफी सहजता के बल्लेबाजी कर रहे हैं. मैच के दौरान उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ स्वीप और रिवर्स स्वीप का इस्तेमाल किया, जबकि तेज गेंदबाजों के खिलाफ वह आगे बढ़-बढ़कर गेंदों को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाते हुए नजर आए. इस दौरान उनका आत्मविश्वास देखते ही बन रहा है.
समीर ने मजबूती के साथ पेश किया दावा
इस विस्फोटक पारी के साथ ही समीर रिजवी ने प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने का अपना दावा मजबूती के साथ पेश किया है. इससे पहले दिल्ली के बेड़े में एक से बढ़कर एक बड़े हिटर और विशेषज्ञ बल्लेबाजों को देखते हुए बेहद कम संभावना नजर आ रही थी कि समीर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. हालांकि, अब उनकी नाबाद 106 रनों की पारी ने कोच और कप्तान को एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है.
Sam unleashed 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/kSVZkTjpAi
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 18, 2025
समीर रिजवी का आईपीएल करियर
बात करें 21 वर्षीय खिलाड़ी के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्हें यहां अबतक कुछ ज्यादा मुकाबले खेलने को नहीं मिले हैं. हालांकि, जो मौके उन्हें मिले हैं. उन मौकों पर वह कुछ खास जलवा भी नहीं बिखेर पाए हैं. आईपीएल में उन्होंने अबतक कुल आठ मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से पांच पारियों में 12.75 की औसत से 51 रन निकले हैं. रिजवी के बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल में अबतक दो छक्के और चार चौके देखने को मिले है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं