विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2016

सलमान, शाहरुख, दीपिका के फैन हैं क्रिकेटर ब्रावो, बॉलीवुड फिल्मों में चाहते हैं रोल...

सलमान, शाहरुख, दीपिका के फैन हैं क्रिकेटर ब्रावो, बॉलीवुड फिल्मों में चाहते हैं रोल...
ड्वेन ब्रावो (बाएं)- फाइल फोटो
नई दिल्ली: आईपीएल में गुजरात लॉयन्स की ओर से खेल रहे वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने अब नई ख्वाहिश जारी की है। वह अब भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमाना चाहते हैं। दरअसल उन्होंने हाल ही में आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में भी प्रस्तुति दी थी। वह कई बॉलीवुड सितारों के फैन भी हैं।

ब्रावो ने आईएनएस को दिए ईमेल इंटरव्यू में कहा है, "बॉलीवुड में घुसना मेरा एक सपना है और इसे साकार करने के लिए मैं अपना प्रयास जारी रखूंगा।" ब्रावो का गीत 'चैम्पियन' इन दिनों इंटरनेट पर वायरल है। ब्रावो ने कहा कि वह अपने प्रशंसकों से बस यही कहना चाहते हैं कि वे अपने सपनों पर यकीन करना कभी बंद नहीं करें।

सल्लू, किंग खान और दीपिका हैं पसंद
यह पूछे जाने पर वह हिंदी फिल्म जगत में किसे सबसे अधिक पसंद करते हैं, तो ब्रावो ने कहा, "मैं सलमान खान, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को सबसे अधिक पसंद करता हूं।" ब्रावो ने कहा वह हिंदी फिल्में देखते हैं और हिंदी के कुछ शब्द बोल भी सकते हैं।

ब्रावो कुछ दिनों पहले अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ भी नजर आए थे। आप भी देखिए-
 
 

Good catching up with @Suniel Shetty#champion

A photo posted by Dwayne Bravo (@djbravo47) on


क्रिकेट है प्राथमिकता
ब्रावो ने यह भी कहा कि उन्हें बॉलीवुड से कुछ प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन फिलहाल उनकी प्राथमिकता क्रिकेट है, जो हमेशा रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि संगीत उनके बचपन का सपना था, जिसे उन्होंने पूरा किया है।

ब्रावो के बॉलीवुड में रुचि को आप इसी बात से समझ सकते हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस उर्वसी रौतेला के साथ चैंपियन डांस की एक फोटो भी अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में पोस्ट की है-
 

आईपीएल ओपनिंग में 'चैम्पियंस डांस' पर किया था परफॉर्म
ब्रावो ने आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में 'चैम्पियंस डांस' पर प्रस्तुति दी थी, जिसका दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया था। वेस्टइंडीज की विश्व टी-20 चैम्पियन टीम के सदस्य ब्रावो इस कार्यक्रम में सफेद ब्लेजर और काली पैंट पहनकर आए थे और उनकी प्रस्तुति के दौरान साथी क्रिकेटरों और दर्शकों ने उनकी खूब हौसलाअफजाई की। ब्रावो ने एक अन्य गाने 'चलो चलो' पर भी डांस किया था और इस दौरान बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर अंकित तिवारी उनके साथ थे, जिन्होंने 'चैम्पियन डांस' का भारतीय रूप 'हिंदुस्तान में बड़े बड़े चैम्पियन' गाया था।

आईपीएल ने इसकी एक तस्वीर भी पोस्ट की थी-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ड्वेन ब्रावो, सलमान खान, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, वेस्टइंडीज क्रिकेट, क्रिकेट, बॉलीवुड, Dwayne Bravo, Salman Khan, Shahrukh Khan, Deepika Padukone, West Indies, Cricket, चैंपियन डांस, चैम्पियन सॉन्ग, Champion Song, Champion Dance
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com