सचिन तेंदुलकर प्रतिभाशाली जीनियस हैं, मैं नहीं : एलिस्टर कुक

सचिन तेंदुलकर प्रतिभाशाली जीनियस हैं, मैं नहीं : एलिस्टर कुक

लंदन:

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने भले ही 10,000 रन पूरे करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ा है। लेकिन इस बात से वह भली भांति वाकिफ हैं कि वह भारत के इस प्रतिभाशाली जीनियस की तरह नहीं हैं और उन्हें इस मास्टर बल्लेबाज की बराबरी करने में काफी लंबा समय लगेगा। पिछले महीने डरहम में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की नौ विकेट की जीत के दौरान कुक क्रिकेट इतिहास में 10,000 रन पूरे करने वाले 12वें खिलाड़ी बन गये, लेकिन वह तेंदुलकर के 200 मैचों में रिकार्ड 15,921 रन से अभी करीब 6,000 रन से पीछे हैं। 31 साल के कुक के 128 मैचों में 10,042 रन हैं, उन्होंने कहा कि तेंदुलकर के टेस्ट रनों के रिकॉर्ड को पूरा करने में उन्हें काफी लंबा सफर तय करना होगा।

'6000 रन बनाने में वक्त लगेगा'
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले कुक ने लार्डस में कहा ‘6,000 रन बनाने में काफी समय लगेगा। यह रिकॉर्ड बहुत ही प्रतिभाशाली जीनियस ने बनाया हुआ है। मैं कोई जीनियस नहीं हूं बल्कि तेंदुलकर हैं। इसलिये अभी काफी लंबा सफर तय करना है।’ उन्होंने कहा ‘मैं जब तक खेल सकूं, इंग्लैंड के लिये खेलना चाहता हूं और इस समय मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं। मैं सचमुच प्रेरित और भूखा हूं और इससे मैं कहां तक जाउंगा, कौन जानता है।’ कुक ने 47 के औसत से 28 टेस्ट शतक जड़े हैं जबकि तेंदुलकर के नाम करीब 54 के औसत से रिकॉर्ड 51 शतक हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर 10,000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी थे, उन्होंने पिछले हफ्ते कहा था कि अपनी उम्र के कारण कुक में सबसे ज्यादा टेस्ट रन का नया रिकॉर्ड बनाने की काबीलियत हैं और साथ ही इंग्लैंड किसी अन्य देश से कहीं ज्यादा टेस्ट मैच खेलता है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com