विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2014

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने किया युवराज सिंह का बचाव

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने किया युवराज सिंह का बचाव
फाइल फोटो
मुंबई:

सचिन तेंदुलकर ने खराब फार्म में चल रहे युवराज सिंह का बचाव करते हुए कहा कि 'वह अभी चुका नहीं है' और 2015 विश्वकप खेल सकता है।

हमेशा से युवराज के सरपरस्त रहे तेंदुलकर ने फेसबुक पर अपनी बात कही। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर कहा, 'युवी, एक खराब दिन इतने साल की इतनी सारी मधुर स्मृतियों में तुम्हारे अपार योगदान को कमतर नहीं कर सकता। तुम्हारा समय अभी भले ही खराब हो लेकिन अभी तुम चुके नहीं हो।'

उन्होंने लिखा, 'मैं बताना चाहता हूं कि मेरी तरह दुनियाभर में कई लोग हैं जो चाहते हैं कि तुम 2015 विश्वकप टीम का हिस्सा बनो।' तेंदुलकर ने स्वीकार किया कि टी-20 विश्वकप फाइनल में धीमी पारी के लिए युवराज की आलोचना की जा सकती है, लेकिन लोगों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाना बंद कर देना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'कल उसका दिन खराब था जिसके लिे उसकी आलोचना हो सकती है लेकिन उसे खत्म मान लेना गलत है।'

उन्होंने कहा, 'मैं युवी के जुझारूपन का कायल रहा हूं जिसने मैदान के भीतर और बाहर कई चुनौतियों का सामना किया है। विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की उसकी क्षमता देखकर मैं कह सकता हूं कि वह मजबूती से उभरकर अपने आलोचकों को गलत साबित करेगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर, टी-20 विश्वकप, Yuvraj Singh, Sachin Tendulkar, T-20 World Cup