SA vs IND: तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया और साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की खूब धुनाई की. अपनी बल्लेबाजी के दौरान पंत ने तेजी से रन बनाए और खराब गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने का काम किया. पंत और कोहली ने मिलकर भारत की पारी को संभाला लेकिन लंच के बाद विराट 29 रन बनाकर एनगिडी का शिकार बने. इसके बाद भी पंत लगातार अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए. बता दें कि मैच के दौरान मार्को जेनसेन ने पंत को उकसाने की भी कोशिश की. दरअसल जब अश्विन और पंत क्रीज पर थे तो अपनी गेंदबाजी के दौरान जेनसेन ने ऊटपटांग हरकत की, जिसे देखकर आप भी यकीनन चौंक से जाएंगे.
SA vs IND: ऋषभ पंत के धमाकेदार शतक को देखकर सहवाग बोले- इस लड़के को अकेले छोड़ दो..
हुआ ये कि जेनसेन की एक गेंद पर पंत ने रक्षात्मक शॉट गेंदबाज की ओर खेला, ऐसे में गेंदबाज जेनसने ने फॉ़लोथ्रो में गेंद को पकड़कर बिना किसी झिझक से पंत की ओर फेंकते दिखे, वो तो अच्छा हुआ कि गेंद पंत के शरीर पर जाकर नहीं लगी. ऋषभ ने गेंदबाज जेनसेन द्वारा फेंके गए गेंद को बल्ले पर लेकर खुद को बचा दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
— Jazib (@JazibChaudry) January 13, 2022
हलांकि पंत ने जेनसेन के इस बर्ताव पर ज्यादा रिएक्ट नहीं किया. लेकिन सोशल मीडिया पर भारतीय फैन्स जेनसेन के इस व्यवहार की खूब निंदा कर रहे हैं. बता दें कि जेनसेन और बुमराह के बीच भी जुबानी जंग इस टेस्ट सीरीज के दौरान देखने को मिली थी.
पंत का शतक
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को यहां अपनी दूसरी पारी में 198 रन बनाये. भारतीय पारी का आकर्षण ऋषभ पंत का शतक रहा जिन्होंने नाबाद 100 रन बनाये. साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को जेनसन ने चार तथा कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ने तीन-तीन विकेट लिये.
ओलिम्पिक कांस्य पदक विजेता बॉक्सर लवलीना रैम्प पर कैटवॉक करती आईं नजर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं