SA vs IND: तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरूआत भारत के लिए खराब रही. पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर मार्को जेनसेन (Marco Jansen) ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को लेग गली में कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) के द्वारा कैच कराकर पवेलियन भेजा. पुजारा केवल 9 रन ही बना पाए. दरअसल पीटरसन ने जिस अंदाज में पुजारा का कैच लिया वो देखने में कमाल था. यही नहीं पुजारा भी पीटरसन के इस बेहतरीन प्रयास को देखकर हैरान नजर आए. दिन की शुरूआत में जेनसेन को डीन एल्गर ने पहला ओवर करने के लिए गेंद थमाई. कप्तान और जेनसेन ने रणनीति के तहत पुजारा के खिलाफ लेग गली में भी फील्ड सजाई.
ओवर की दूसरी ही गेंद गेंदबाज ने शॉर्ट पिच फेंकी जिसपर पुजारा सकपका गए और खुद को संभाते हुए गेंद को डिफेंस करने की कोशिश की लेकिन गेंद ने बल्ले का आखिरी किनारा लिया और लेग गली की ओर गई, जहां पीटरसन ने हवा में डाइव मारकर एक बेहतरीन कैच ले लिया. पीटरसन ने जिस अंदाज में कैच लिया उसे देखकर ऐसा लगा मानों बीच मैदान पर कोई सुपर मैन आ गया है.
पीटरसन को कैच करने का काफी कम समय मिला था. इसके बाद भी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने तेजी से रिएक्ट करते हुए हवा में छलांग लगा दी और एक हाथ से गेंद को कैच कर लिया. पीटरसन के इस कैच की भरपूर तारीफ हो रही है. वहीं, पुजारा निराश भाव से पवेलियन की ओर चलते बने.
Keegan Petersen with a magnificent catch on the second ball of the day #SAvIND #FreedomTestSeries #BePartOfIt | @Betway_India pic.twitter.com/zqcAtMahSi
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 13, 2022
'तालियां बजाते रहो लड़कों', Virat Kohli ने डगआउट में खामोश बैठे खिलाड़ियों में भरा जोश- Video
इसके बाद अगले ओवर ही में भारत को एक बड़ा झटका लगा, रहाणे को कागिसो रबाडा ने एल्गर के हाथों स्लिप में कैच कराकर पवेलियन भेजा, रहाणे केवल 1 रन ही बना पाए. पुजारा और रहाणे के सस्ते में निपट जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स दोनों के खिलाफ अपनी बातें ट्वीट कर रहे हैं. कई फैन्स का मानना है कि दोनों ने अपने टेस्ट करियार की आखिरी पारी खेल ली है. खासकर रहाणे को लेकर फैन्स काफी खफा है. रहाणे का फॉर्म पूरी तरह से खत्म हो चुका है. लोगों का मानना है कि अब रहाणे की जगह हनुमा विहारी को टेस्ट में भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लेना चाहिए.
ओलिम्पिक कांस्य पदक विजेता बॉक्सर लवलीना रैम्प पर कैटवॉक करती आईं नजर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं