विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2022

SA vs IND: दूसरे टेस्ट में KL Rahul के कप्तान बनते ही हुआ ऐसा अजब-गजब संयोग, यकीन नहीं होगा

SA vs IND 2nd Test: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)  सोमवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल शुरू होने से ठीक पहले पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए,

SA vs IND: दूसरे टेस्ट में KL Rahul के कप्तान बनते ही हुआ ऐसा अजब-गजब संयोग, यकीन नहीं होगा
केएल राहुल दूसरे टेस्ट में कप्तान

SA vs IND 2nd Test: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)  सोमवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल शुरू होने से ठीक पहले पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए, जिसके कारण केएल राहुल (KL Rahul)  को इस टेस्ट मैच के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है. नए कप्तान राहुल ने टॉस के समय कहा कि कोहली के 11 जनवरी से शुरु होने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है. बता दें कि केएल राहुल के द्वारा जोहान्सबर्ग में कप्तानी करते ही एक ऐसा संयोग बना है जो चौंकाने वाला है.

SA vs IND: विराट कोहली दूसरे टेस्ट से बाहर, केएल राहुल कप्तान

कप्तानी को लेकर अजब-गजब संयोग

बता दें कि भारतीय टीम ने वांडरर्स ने इस टेस्ट मैच को मिलाकर 6 टेस्ट मैच खेल लिए हैं और सभी 6 टेस्ट में भारत की कप्तानी अलग-अलग कप्तानों ने की है. साल 1992 में वांडरर्स में खेले गए टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की थी और वह टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था.  इसके बाद 1997 में इस मैदान पर जब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खेला गया था तो उस टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी सचिन तेंदुलकर ने की थी, यह टेस्ट मैच भी ड्रा पर खत्म हुआ था. 

वहीं, फिर 2006 में जब इस मैदान पर भारत ने टेस्ट खेला तो भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ थे. यह टेस्ट मैच में भारत को जीत मिली थी. 2013 में इस मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी धोनी ने की थी और भारत यहां पर टेस्ट ड्रा करने में सफल रहा था. 

इसके बाद 2018 में वांडरर्स में खेले गए टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी कोहली ने की थी और भारत को जीत मिली थी. अब देखना है कि 2022 में वांडरर्स में भारत को केएल राहुल की कप्तानी में जीत मिल पाती है या नहीं. 

पाकिस्तानी स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

बता दें कि केएल राहुल टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले 34वें कप्तान बने हैं. इसके अलावा राहुल साल 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद पहले ऐसे भारतीय कप्तान बनने का गौरव हासिल किया है जिसके नाम सीमित ओवर क्रिकेट में टीम की कमान संभालने से पहले ही टेस्ट में कप्तानी करने का मौका मिला है. इससे पहले अजहर ही ऐसे भारतीय कप्तान थे जिन्हें वनडे और टी-20 में कप्तानी से पहले टेस्ट में कप्तानी करने का मौका मिला था. 

'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्‍या है पूरा सच.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com