Ruturaj Gaikwad Maiden ODI Century IND vs SA 2nd ODI: भारतीय बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल 77 गेंदों में शतक जड़ दिया. यह उनके वनडे करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक है, जिसे उन्होंने बेहद आत्मविश्वास और आक्रामक अंदाज़ में पूरा किया. गायकवाड़ घरेलू और लिस्ट 'ए' क्रिकेट में लंबे समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. उनके नाम लिस्ट ‘ए' में 17 शतक दर्ज हैं. इस प्रारूप में उनका औसत भी करीब 60 के आसपास रहता है, जो उनकी निरंतरता और क्लास को दर्शाता है.
Firsts are always special! 💪#RuturajGaikwad lives up to all the hype and gets a hug of approval from Virat Kohli. 👏🇮🇳#INDvSA 2nd ODI, LIVE NOW 👉 https://t.co/uUUTmm025J pic.twitter.com/BwZJLYHSax
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 3, 2025
इसके बावजूद भारतीय टीम की मजबूत बैटिंग लाइन-अप के बीच उन्हें जगह बनाना आसान नहीं रहा. लेकिन जैसे ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका मिला, ऋतुराज ने इस अवसर को बेहतरीन तरीके से भुनाया और शानदार शतक के साथ अपनी उपयोगिता साबित कर दी.
उनकी यह पारी न केवल टीम के लिए अहम रही, बल्कि यह संदेश भी देती है कि गायकवाड़ वनडे क्रिकेट में लंबी पारी खेलने और नंबर 4 के लिए अहम किरदार निभा सकते हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं