BCCI Congrats on Virat Kohli Century IND vs SA 2nd ODI: किंग कोहली और रनों का कमाल का रिश्ता है. जब कोहली लय में हो तो दुनिया का कोई भी गेंदबाज उनके बल्ले को शांत नहीं करा सकता है. रायपुर के मैदान में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. कोहनी के बल्ले ने मेहमान गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. कोहली ने रितुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 195 की साझेदारी कर डाली. कोहली ने 93 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद 102 रन बनाए. कोहली की इस पारी पर आईसीसी और बीसीसीआई ने भी इस बल्लेबाज को सलाम किया. बीसीआई ने अपने इस नायाब हीरे को अनस्टॉपबेल बताया है. उसके आगे एक क्राउन बना हुआ है.
𝙐𝙣𝙨𝙩𝙤𝙥𝙥𝙖𝙗𝙡𝙚! 👑
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
BACK to BACK ODI HUNDREDS for Virat Kohli 🫡🫡
His 5⃣3⃣rd in ODIs 💯
Updates ▶️ https://t.co/oBs0Ns6SqR#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @imVkohli pic.twitter.com/sahZeIUo19
वहीं, आईसीसी ने भी दुनिया के इस दिग्गज बल्लेबाज को सलाम किया है. आईसीसी ने एक्स पर पोस्ट किया है कि लगातार दूसरा शतक. विराट का वनडे में ये 53वां शतक है. वो वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल चुके हैं.
Back-to-back ODI hundreds for Virat Kohli 🔥#INDvSA 📝: https://t.co/b4ectUVL0T pic.twitter.com/mCNbrJGNOL
— ICC (@ICC) December 3, 2025
रायपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में कोहली ने संभलकर बल्लेबाजी की. शुरुआत में हल्के मेहमान टीम के गेंदबाजों पर हल्के हाथ रखे लेकिन जब एक बार उनकी नजरें पिच पर जम गईं तो फिर मेहमान गेंदबाज पानी मांगते नजर आने लगे.
किंग कोहली इस मैच में कितने बेखौफ अंदाज में खेल रहे थे इसका अंदाज आप उनके स्ट्राइक रेट से लगा सकते हैं. उन्होंने 109.67 के औसत से रन ठोके. तो किंग कोहली यूं ही बने रहो. आपको सलाम है.