विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2021

स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने ICC से कही अपने मन की बात

रोहित बोले "हमेशा कोशिश करें और एक या दो पल लें और सोचें कि क्या मैं जो शॉट खेलने जा रहा हूं, क्या इस समय टीम को इसकी जरूरत है".

स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने ICC से कही अपने मन की बात
टीम को खुद से आगे रखने के कारण उनके खेल करियर में उनका काम हमेशा एक जैसा रहा है.

स्कॉटलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बताया कि क्रिकेट में व्यक्तिगत प्रदर्शन की बजाय टीम के लिए खेलना ज्यादा महत्वपूर्ण है. 34 वर्षीय भारतयी ओपनर ने यह भी कहा कि "जब उनकी टीम एक ट्रॉफी नहीं जीत पाती तो "वे सब रन, वे सभी शतक जो आपने बनाए हैं, ईमानदारी से कुछ भी नहीं है".ICC के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से बात करते हुए, भारत के उप-कप्तान ने इस बारे में बात की कि टीम को खुद से आगे रखने के कारण उनके खेल करियर में उनका काम हमेशा एक जैसा रहा है.

India vs Scotland: भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में पूरी करनी होंगी ये शर्तें

आगे रोहित शर्मा ने कहा "2016 से अब तक, मैं केवल ये कह सकता हूं कि मैंने बहुत अनुभव प्राप्त किया है. मैं एक बल्लेबाज के रूप में 2016 की तुलना में बहुत अधिक परिपक्व हुआ हूं. खेल की समझ, टीम को क्या चाहिए, एक खिलाड़ी के तौर पर टीम को खुद से आगे रखकर सोचता हूं कि उस समय टीम को क्या चाहिए. उन्होंने कहा हमेशा कोशिश करें और एक या दो पल लें और सोचें कि क्या मैं जो शॉट खेलने जा रहा हूं, क्या इस समय टीम को इसकी जरूरत है".

जब आप टीम के लिए ओपनिंग करने के लिए मैदान पर आते हैं तो आपके पास सबसे ज्यादा गेंद खेलने के मौके होते हैं. एक ओपनर के तौर पर आप चाहें उतने रन बना सकते हैं और यही कारण है कि सबसे ज्यादा टी20 शतक जमाने वाले खिलाड़ियों में ओपनिंग  बल्लेबाज ज्यादा हैं. रोहित ने कहा इसलिए मेरा करियर लगभग एक जैसा ही रहा है. 

हार्दिक पंड्या ने बीवी और बेटे के साथ शेयर की तस्वीर, लेकिन धोनी को देख फैन्स हुए गदगद, देखें Photos

जारी विश्वकप में टीम इंडिया का हालत खराब है. भारत ने अभी तक अपने तीन में से केवल एक ही मैच अफगानिस्तान के खिलाफ जीता है. पहले मैच में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद न्यूजीलैंड ने भी भारत को दूसरे मुकाबले में हराया. तीसरे मुकाबले में भारत ने अपना दमदार खेल दिखाया और अफगानिस्तान को 66 रनों के बड़े अंतर से हराया. 

आईसीसी के साथ ऑफिशियल बातचीत के दौरान रोहित ने कहा कि आजकल के क्रिकेट में शतक बनाना बहुत मुश्किल काम नहीं है क्योंकि गेम बल्लेबाजों के हिसाब से ढलता जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी मैच में आपने कितने रन बनाए है ये कुछ भी मायने नहीं रखता अगर आप की टीम ही ना जीत पाए. 
उन्होंने कहा 2019 का विश्वकप उनके लिए बेहद खास था क्योंकि उन्होंने उस वर्ल्कप में खूब रन बनाए थे. रोहित ने कहा हर टूर्नामेंट में टीम के पास कोई प्लान होता है लेकिन अगर अंत में आपकी टीम हार जाए तो फिर आपके रनों के कोई मायने नहीं है. 

VIDEO:  ​फैंटेसी गलीः भारत और स्कॉटलैंड के बीच T20 मैच आज, जानिए कौनसे खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: