
Wasim Akram on Sikandar Raza: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने उस क्रिकेटर के बारे में बात की है जिसे वो विराट कोहली के बाद वर्तमान क्रिकेट का मानसिक रूप से सबसे मजबूत खिलाड़ी मानते हैं. अकरम ने जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को इस जनरेशन सबसे अविश्वसनीय खिलाड़ी करार दिया है. पाकिस्तान के पत्रकार इमरान सिद्दीकी के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए वसीम ने सिकंदर रजा की तारीफ री. दरअसल, पाकिस्तान सुपरलीग के फाइनल में सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने 7 गेंद पर 22 रन की पारी खेलकर टीम को विजेता करार दिया. रजा फाइनल खेलने से 10 मीनट पहले ही लाहौर पहुंचे थे और फाइनल मैच खेले थे.
ऐसे में वसीम ने कहा कि, "सिकंदर के लिए इंग्लैंड से वापस आकर तुरंत मैदान पर उतरना आसान नहीं होगा. वह 10 मीनट पहले लौहार पहुंचा था और फाइनल खेला था. किसी भी खिलाड़ी के लिए ऐसे हालात मुश्किल होते हैं. वह इकोनॉमी में आया था और फिर मैच खेलने मैदान पर उतर गया. मुझे लगता है कि वह मानसिक तौर पर काफी मजबूत होगा. ऐसे खिलाड़ी काफी कम होते हैं. कोहली में भी मुझे यही जज्बा देखने को मिलता है."
सिकंदर रजा का पीएसएल फाइनल (Sikandar Raza in PSL 2025 Final) तक का सफर काफी नाटकीय रहा. शनिवार 24 मई को ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड-जिम्बाब्वे टेस्ट के तीसरे दिन 68 गेंदों पर 60 रन बनाने के बाद, रजा रविवार 25 मई को होने वाले पीएसएल फाइनल के लिए पाकिस्तान पहुंचे और फाइनल में 7 गेंद पर 22 रन बनाकर लाहौर कलंदर्स की टीम को विजेता बना दिया.
एशिया कप को लेकर भी वसीम अकरम ने दिया बड़ा बयान
इसके अलावा वसीम अकरम ने एशिया कप 2025 के होने न होने को लेकर भी बात की और कहा कि, इसका जवाब मेरे पास नहीं है. एशिया कप होगा या नहीं होगा. इसका फैसला सरकारे करेगी. यह उनका काम काम है. आगे एक -दो महीने में क्या होता है, किसी को पता नहीं है. लेकिन मैं आशा करता हूं कि जो भी हालात हैं उससे क्रिकेट को नुकसान नहीं होना चाहिए. सब अच्छा हो, इसकी मैं आशा करता हूं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं