
India Tour of England: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम सीरीज की तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी डरहम में ट्रेनिंग सेशन में शामिल होने पहुंच गए हैं. भारत के हिट मैन यानि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसको लेकर एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर करी है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर ट्रेनिंग करते हुए तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, 'चलो भाई, छुट्टी खत्म...अब काम शुरू.' रोहित के अलावा सभी भारतीय खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाले हैं सभी ट्रेनिंग में भाग लेने पहुंच गए हैं.
बाउंड्री पर एक दूसरे से टकरा गए पाकिस्तानी खिलाड़ी, लेकिन ले लिया ऐसा अनोखा कैच- Video
बता दें कि भारत के ऋषभ पंत कोरोना पॉ़जिटिव पाए गए थे जिसके कारण वो इस ट्रेनिंग सेशन में शामिल नहीं हो पाए हैं. ऋषभ बाद में भारतीय टीम के साथ जुडेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त को खेला जाएगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी ब्रेक में चले गए थे. उसके बाद अब सभी खिलाड़ी लंबे ब्रेक के बाद ट्रेनिंग में शामिल होने पहुंचे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हार नसीब हुई थी. न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया था. टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप हो गए थे. ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने भारत के बल्लेबाज कैसा परफॉर्मेंस कर पाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं