क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाज द्वारा 6 गेंद पर 6 छक्के लगाना किसी के लिए भी सपने के सच होने जैसा होता है. चाहे वो लोकल क्रिकेट हो या फिर क्लब क्रिकेट, 6 गेंद पर 6 छक्का जमाकर 36 रन बनाना अपने आप में एक बड़ी बात होती है. लेकिन यदि आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 35 रन की दरकार हो और बल्लेबाज आखिरी ओवर में 6 गेंद पर 6 छक्का जमा दे तो यह परफॉर्मेंस अपने-आप में एक यादगार परफॉर्मेंस बन जाएगा. आपको बता दें कि ऐसा ही कारनामा क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिला है. एक टी-20 मैच में टीम को जीत के लिए आखिरी ओर में 35 रन चाहिए थे तो आयरैंलड के 21 वर्षीय बल्लेबाज जॉन ग्लास (John Glass) ने आखिरी ओवर में 6 गेंद पर 6 छक्का जमाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे की गर्लफ्रेंड अंजुम के साथ वैवाहिक पारी शुरू, फैंस ने दी बधाई
John Glass (87*) hit six sixes of the last over of the match as Ballymena won the LVS T20 Trophy final against Cregagh in Belfast by three wkts on Thursday. Ballymena needed 35 off the final over when Glass did the near impossible.
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) July 17, 2021
Cregagh 147-7 (20 ov)
Ballymena 148-7 (20 ov)
Needing 35 to win off the final over, Ballymena's John Glass hit six sixes and his team won by three wickets ...
— Graham Simmons (@grahamjsimmons) July 16, 2021
... this after his older brother, Sam, had earlier taken a hat-trick.
Anything you can do ... pic.twitter.com/kH3A65051r
लगान वैली स्टील्स टी-20 ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में यह कारनामा देखने को मिला जब नॉर्दर्न आयरिश क्लब बालीमेना को जीत के लिए आखिरी ओवर में 35 रन बनाने थे. ऐसे में जॉन ग्लास ने हिम्मत दिखाई और आखिरी 6 गेंद पर 6 छक्के जमाकर अपनी टीम को यागदार जीत दिला दी. ग्लास ने नाबाद 87 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच के खिताब भी जीतने में सफल रहे.
T20 World Cup: पाक के धुरंधर गेंदबाज जो नहीं कर पाए वो सहवाग और उथप्पा ने कर दिखाय़ा था- Video
35 needed off the last over in a club game in Ireland. John Glass hits six sixes and wins it. The most perfect finish ever? https://t.co/NToqlpWpRd
— Abhimanyu Mathur (@MadCrazyHatter_) July 17, 2021
पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रेगाघो ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन बनाए जिसके बाद बालीमेना का स्कोर 19वें ओवर में 7 विकेट पर 113 रन था. यहां से जॉन ने इतिहास बनाया औऱ आखिरी ओवर में 6 छक्के जमाकर अपने टीम के लिए एक ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली. सोशल मीडिया पर जॉन की बल्लेबाजी की खूब तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर फैन्स उनके 6 गेंद पर 6 छक्के जमाने वाले वीडियो को शेयर कर रहे हैं.