
Rohit Sharma record: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने शानदार 56 रन की पारी खेली, रोहित ने अपनी पारी के दौरान शाहीन (Shaheen Afridi) के खिलाफ शानदार छक्का भी जमाया, रोहित ने ऐसा कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा वनडे में शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में ही छक्का लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने शाहीन के पहले ओवर में छक्का नहीं लगाया था. बता दें कि रोहित ने अपनी पारी की शुरूआत छक्का लगाकर की थी. रोहित ने अपनी पारी को दौरान 4 छक्के और 6 चौके लगाने में सफल रहे हैं.
Rohit Sharma six against Shaheen Afridi#RohitSharma𓃵pic.twitter.com/ZAxpzETALW
— Krishna (@sigmakrixhna) September 10, 2023
बता दें कि पाकिस्तान की पारी का पहला ओवर शाहीन करने आए और स्ट्राइक पर रोहित शर्मा थे. हालांकि शुरूआत की 5 गेंद शाहीन ने कमाल की फेंकी, जिसपर रोहित कोई रन नहीं बना पाए लेकिन इसके बाद आखिरी गेंद पर रोहित ने लेग साइड की तरफ शानदार छक्का लगाकर अपनी पारी का आगाज भी किया और साथ ही दुनिया के पहले बल्लेबाज बने जिन्होंने शाहीन के द्वारा फेंके गए पहले ओवर में छक्का लगाने में सफलता पाई.
Rohit Sharma is the first batter to hit Shaheen Afridi for a SIX in the first over of the innings in ODIs. #IndvPak
— Mazher Arshad (@MazherArshad) September 10, 2023
Rohit Sharma becomes the first batter to hit a six against Shaheen in the first over in ODI. pic.twitter.com/9JaJQByvQ4
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 10, 2023
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े. हालांकि दोनों बल्लेबाज अपने अर्धशतकीय पारी को शतकीय पारी में तब्दील करने में असमर्थ रहे लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसने फैन्स ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट को भी चौंका दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं