Rohit Sharma on Hardik Pandya: गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच के दौरान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya viral video) का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पंड्या पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर हुक्म चलाते दिखे थे. रोहित को हार्दिक ने फील्ड प्लेसमेंट के तहत बाउंड्री पर जाने के लिए निर्देश दिया था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ था. फैन्स हार्दिक (Hardik Pandya) के व्यवहार से काफी हैरान रह गए थे. लेकिन अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा ने अपना पॉवर दिखाते हुए हार्दिक को बाउंड्री पर दौड़ाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है.
ये भी पढ़े- MS Dhoni: "रणनीति का कोड वर्ड", धोनी की स्ट्रेटजी ने विरोधी खेमे में मचाई खलबली, देखकर दुनिया हैरान
हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान रोहित अपना पुराने अंदाज में दिखे थे और हार्दिक को काफी कुछ समझाते हुए भी नजर आए थे. बता दें कि मुंबई इंडियंस को मिली हार के बाद भी रोहित टीम को मालिक आकाश अंबानी के साथ और कप्तान हार्दिक के साथ काफी समय तक बात करते हुए भी नजर आए थे. (आईपीएल 2024 प्वाइंट्स टेबल)
Aa gya Hardik Pandya line par. 😆😆
— Vikram Singh (@Vi_kram92) March 27, 2024
Pandya to Rohit sharma: Bhai aj bacha lo kisi tarah.#MIvsSRH #IPLUpdate #IPL2024 #Klaasen#Abhisheksharma#HardikPandya #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/82cFxMn5jH
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने चोटी के बल्लेबाजों की तूफानी पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार को यहां तीन विकेट पर 277 रन बनाए, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नया रिकॉर्ड है. सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने शुरू से लेकर आखिर तक ताबड़तोड़ रन बटोरे जिससे उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ बनाए गए 5 विकेट पर 263 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने में सफल रही.
ट्रैविस हेड ने 24 गेंद पर नौ चौकों और तीन छक्के की मदद से 62 रन बनाए जबकि अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद पर 63 रन बनाए जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल हैं. इन दोनों के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन (34 गेंद पर नाबाद 80 रन, चार चौके, सात छक्के) और एडेन मार्कराम (28 गेंद पर नाबाद 42, दो चौके, एक छक्का) ने 55 गेंद पर 116 रन की अटूट साझेदारी की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं