विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2024

IPL 2024 Points Table: मुंबई इंडियंस की हार ने प्वाइंट्स टेबल में किया उलटफेर, बदला टॉप 4 का पूरा समीकरण

IPL 2024 Points Table Update: मुंबई पर जीत के साथ ही हैदराबाद ने प्वाइंट्स टेबल (IPL points table) में भी अपना खाता खोल दिया है और साथ ही काफी बदलाव भी कर दिए हैं.

IPL 2024 Points Table: मुंबई इंडियंस की हार ने प्वाइंट्स टेबल में किया उलटफेर, बदला टॉप 4 का पूरा समीकरण
IPL points Table 2024 updates: हैदराबाद की टॉप 4 में एंट्री

IPL 2024 Points Table Update: आईपीएल 2024 (IPL 2024)  के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मुंबई इंडियंस )(SRH vs MI) को 31 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की. मुंबई पर जीत के साथ ही हैदराबाद ने प्वाइंट्स टेबल (IPL points table) में भी अपना खाता खोल दिया है. यही नहीं लेटेस्ट प्वाइंट्स टेबल में हैदराबाद की टीम नंबर 3 पर पहुंच गई है. हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की, जिससे नेट रन रेट भी काफी बेहतर हुआ है.  वहीं, प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर सीएसके हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अबतक 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल करने में सफल रही है. वहीं, दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है. तीसरे नंबर पर हैदराबाद और चौथे नंबर पर केकेआर की टीम वर्तमान में मौजूद हैं. 

इसके बाद पांचवें नंबर पर पंजाब किंग्स हैं. पंजाब ने अबतक 2 मैच खेले हैं जिसमें एक में जीत और एक में हार मिली है. आरसीबी ने भी 2 मैच खेले हैं जिसमें एक में जीत और एक में हार के साथ छठे नंबर पर मौजूद है. सातवें नंबर पर गुजरात टाइटंस की टीम है. गुजरात को भी 2 मैच में एक में जीत मिली है. आठवें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स तो वहीं 9वें नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम मौजूद है. इसके अलावा आखिरी पायदान यानी 10वें नंबर पर लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम मौजूद है. लखनऊ ने अबतक एक ही मैच खेले हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

Updated Orange Cap, Purple Cap Holders IPL 2024:
ऑरेंज कैप रेस में इस समय नंबर वन पर हेनरिक क्लासेन हैं. क्लासेन ने 2 मैच में 143 रन बना लिए हैं. दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं , कोहली ने  2 मैच में 98 रन बनाए हैं , तीसरे नंबर पर अभिषेक शर्मा हैं जिनके नाम अब 2 मैच में 95 रन दर्ज हैं. इसके अलावा चौथे नंबर पर तिलक वर्मा हैं. वर्मा जी के बेटे ने अबतक दो मैच में 89 रन बनाए हैं. पांचवें नंबर पर सैम कुरेन हैं. कुरेन ने 2 मैच में 86 रन बना लिए हैं. 

पर्पल कैप 2024 (Purple Cap Holders IPL 2024) 
वहीं, वर्तमान में सबसे ज्यादा लिकेट मुस्तफिजुर रहमान ने अबतक 2 मैच में 6 विकेट लिए हैं. दूसरे नंबर पर हरप्रीत बरार ने अबतक 3 विकेट लिए हैं. तीसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह ने अबतक 3 विकेट लिए हैं. चौथे नंबर पर रबाडा हैं जिन्होंने अबतक  2 मैच में 3 विकेट लिए हैं. टी नटराजन ने अबतक एक मैच खेले हैं और 3 विकेट लिए हैं. नटराजन पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com