IPL 2024 Dhoni: आईपीएल 2024 (IPL 2023) के अपने दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने शानदार परफॉर्मेंस किया और गुजरात टाइटंस (GT) को 63 रन से हरा दिया. सीएसके की जीत में शिवम दुबे ने महफिल लूटी. दुबे ने 51 रन की पारी केवल 23 गेंद पर खेली. दुबे की पारी के दम पर ही सीएसके 206 रन बना पाने में सफल रही थी. इसके अलावा दूसरी ओर मैच में धोनी (Dhoni) की रणनीति भी कमाल की थी. सोशल मीडिया पर धोनी की रणनीति का एक वीडियो काफी वायरल (Viral video) हो रहा है जिसमें माही 'कोड वर्ड' में बात कर रहे हैं. फैन्स और पूर्व दिग्गज धोनी की 'कोड वर्ड' वाली रणनीति देखकर हैरान हैं और इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़े- MS Dhoni vs Ajinkya Rahane: धोनी या रहाणे, किसने लिया मुश्किल कैच, इरफान पठान ने बताया
दरअसल, जब मथीशा पथिराना की गेंद पर साईं सुरदर्शन कैच आउट हुए तो धोनी ने कुछ अलग अंदाज में रिएक्ट किया. माही ने हाथों से कुछ इशारा करके इस विकेट पर रिएक्ट किया जिसे देखकर फैन्स इसे माही का 'कोड वर्ड' वाली रणनीति करार दे रहे हैं. फैन्स के खूब सारे रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसमें धोनी अपने हाथों से इशारा कर रहे हैं, जिसपर एक फैन्स ने लिखा कि , माही ने प्लानिंग की है कि पहली, तीसरी और छठी गेंद यॉर्कर होगी.
~Do you remember this moment from yesterday match?
— 𝙎𝙝𝙖𝙮𝙖𝙣𝙙𝙚𝙚𝙥 (@Shayandeep07) March 27, 2024
Dhoni expression is gold at that moment🐐💛pic.twitter.com/wVROgnw2qj
1,3,6th ball were planned for yorkers.
— R Karthikeshwaran🇮🇳 (@karthiramanatH) March 27, 2024
सोशल मीडिया पर फैन्स अपनी राय साझा कर रहे हैं. बता दें कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आगाज से एक दिन पहले ही धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया था.
What is code 🧐 meaning ?
— ajay Focus AA CULT 🐉 (@bunnyboyajay) March 27, 2024
इस आईपीएल में सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं. सीएसके की टीम अबतक लगाता दोनों मैच जीतने में सफल हो गई है. आईपीएल 2024 के प्वाइंट्स टेबल में सीएसके पहले नंबर पर बनी हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं