विज्ञापन

'जब सामने MSD...', दूसरे 'एल-क्लासिको' से पूर्व रोहित शर्मा ने धोनी को लेकर कही झकझोर देनी वाली बात

Rohit Sharma Big Statement: आईपीएल 2025 के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ है. उससे पहले एमआई के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने धोनी की सराहना की है.

'जब सामने MSD...', दूसरे 'एल-क्लासिको' से पूर्व रोहित शर्मा ने धोनी को लेकर कही झकझोर देनी वाली बात
एमएस धोनी और रोहित शर्मा

Rohit Sharma Big Statement: आईपीएल 2025 का 38वां मुकाबला आज (20 अप्रैल) मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आगामी मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. अहम मुकाबले से पूर्व मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में बल्लेबाजी की रीढ़ रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान धोनी के बारे में खास बातचीत की है. उन्होंने कहा, 'धोनी के पास आईसीसी से लेकर आईपीएल तक के कई ट्रॉफी जीतने का तजुर्बा है. ऐसे में आप उनके सामने मैदान में ढीला रवैया नहीं अपना सकते हैं.' 

दरअसल  हम सभी जानते हैं कि धोनी ने टीम इंडिया को कई ट्रॉफियां जिताई हैं. जिसमें टी20 वर्ल्ड कप 2008, वनडे वर्ल्ड कप 2011 के अलावा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 प्रमुख रूप से शामिल है.

रोहित ने कहा, 'उन्होंने काफी कप्तानी की है. इतने मैच जीते हैं, तो एक विपक्षी टीम होने के नाते आप आराम से नहीं बैठ सकते. आपको पता है, भले ही आपकी टीम अंक तालिका में उनसे ऊपर हो, पर जब सामने एमएसडी हों, तो वहां अचानक एक अलग कदम हो सकता है, जिसके कारण आप प्रेशर के अंदर घिरे हुए दिख सकते हैं. वह आसानी से गेम को अपने हाथ से नहीं जाने देते, मैच फिसलने नहीं देते. वहां पर आपको कुछ करना होता है. आपको 20 ओवर अपने पैरों पर खड़ा रहना पड़ता है और 20 ओवर फील्डिंग में भी सतर्क रहना होता है, तब जाकर आप गेम जीत पाएंगे.'

धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई इस वक्त अंकतालिका में अपने सात मुकाबलों में दो जीत के बाद चार अंक लेकर सबसे निचले पायदान पर स्थित है. वहीं मुंबई अपने सात मुकाबलों में तीन मुकाबले जीतकर सातवें स्थान पर बनी हुई है. अगर आज का मुकाबला चेन्नई जीतती है, तो वह आठवें स्थान पर जा सकती है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम को अच्छे रन रेट से जीत मिलती है तो वह पांचवें स्थान पर आ सकती है.

आपको बता दें कि रोहित शर्मा भी टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीता चुके हैं. दोनों टीमों ने पांच-पांच बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच काफी दिलचस्प मुकाबले होते रहे हैं. ऐसे में आज का मुकाबला भी काफी रोमांचक होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- PSZ vs MS: जो आज तक नहीं कर पाई कोई टीम, बाबर आजम की कप्तानी में पेशावर जाल्मी ने वो कर दिखाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: