
Rohit Sharma: जून में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) का आगाज होगा. भारतीय टीम (Indian Team for Test Series) इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. ऐसे में अभी से भी टीम इंडिया में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी. इसको लेकर बात होने लगी है. वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इंग्लैंड दौरे के लिए 35 खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है. बता दें कि टेस्ट टीम में रोहित की जगह को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि चयनकर्ता और बोर्ड अभी भी निश्चित नहीं हैं कि टीम इतने महत्वपूर्ण दौरे पर उन्हें कप्तान के तौर पर हटाने के लिए तैयार है या नहीं.

चयनकर्ताओं को मई के दूसरे सप्ताह तक टीमों का चयन करने की उम्मीद है. रिपोर्ट के अनुसार चयनकर्ता नंबर 5 या 6 बल्लेबाजी क्रम को लेकर रजत पाटीदार और करुण नायर के नाम का विचार कर सकती है. इन दोनों को भारत 'ए' सीरीज में आजमाया जा सकता है, जो 25 मई को आईपीएल समाप्त होने के एक सप्ताह के अंदर शुरू होगी. दिलचस्प बात यह है कि श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को अभी तक शॉर्टलिस्ट में शामिल नहीं किया गया है.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, "रोहित के दौरे पर जाने की संभावना सबसे अधिक है क्योंकि बोर्ड को लगता है कि सीरीज के दौरान एक मजबूत कप्तान की जरूरत है, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे की तरह ही कठिन होने की संभावना है. मध्यक्रम के संबंध में, टीम प्रबंधन ने सरफराज खान की क्षमता पर बहुत कम भरोसा दिखाया है. नायर और पाटीदार अनुभवी लाल गेंद के खिलाड़ी हैं और शानदार फॉर्म में हैं. संभावना है कि उनमें से कम से कम एक भारत 'ए' टीम में होगा. अय्यर के लिए, उन्हें पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में उनके खराब प्रदर्शन के आधार पर बाहर कर दिया गया था. लेकिन अंतिम फैसला अभी लिया जाना बाकी है".

Photo Credit: BCCI
रिपोर्ट में यह भी बात सामने आई है कि साई सुदर्शन को सीरीज के लिए तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा दूसरी ओर कुलदीप यादव को टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि हाल ही में अश्विन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, ऐसे में अब कुलदीप को टेस्ट टीम में स्थाई तौर पर बतौर स्पिनर आजमाने के बारे में चयनकर्ता सोच रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं