Rohit Sharma Sweet Gesture at Wankhede Stadium: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट के सितारों की महफ़िल सजी थी और मौका था वानखेड़े स्टेडियम के गोल्डन जुबली का, जी हां वानखेड़े स्टेडियम के 50 साल पूरे होने पर टीम इंडिया के वो सभी सितारे जिनका वानखेड़े से रिश्ता रहा है. वानखेड़े स्टेडियम में दो आईसीसी ट्रॉफी लाने के बाद टीम के सदस्य के रूप में 2007 टी20 विश्व कप और कप्तान के रूप में 2024 टी20 विश्व कप में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को वादा किया कि उनकी टीम आगामी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Rohit Sharma on Champions Trophy 2025) को एक और दौर के जश्न के लिए प्रतिष्ठित जगह पर लाने की पूरी कोशिश करेगी.
Ravi Shastri was sitting in the corner but Rohit Sharma requested him to sit in the middle at Wankhede.👌
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 19, 2025
- ROHIT SHARMA IS A PURE GEM..!!!! ❤️pic.twitter.com/mPojCX6E70
मंच पर रोहित शर्मा को जब बुलाया गया तब रोहित मंच पर पहुँचने के साथ ही रवि शास्त्री की ओर बढ़े और बदले में पूर्व भारतीय कोच शास्त्री ने रोहित को अपने बगल में बैठने का इशारा किया लेकिन, रोहित ने रवि शास्त्री के प्रति सम्मान दिखते हुए उन्हें बगल के कुर्सी से उठाकर उन्हें बीच की कुर्सी पर ले जाकर बैठाया और तब उनके बगल में बैठे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma Viral Video from Wankhede Stadium) के इस अंदाज़ की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है और फैंस के द्वारा इसका वीडियो लगातार शेयर किया जा रहा है.
#WATCH | Wankhede Stadium's 50th anniversary: Maharashtra | Ahead of the ICC Champions Trophy 2025, Indian Men's cricket team captain Rohit Sharma says, "We will try our best. It is always a dream to represent the Indian team in any ICC trophy. We will embark on another dream. I… pic.twitter.com/RmK3pKJdA8
— ANI (@ANI) January 19, 2025
इस बीच जब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को मंच पर लाया गया और लोगों के सामने प्रदर्शित किया गया, तो रोहित (Rohit Sharma on T20 WC 2024 Winning Memory) ने कहा कि उनके जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक मरीन ड्राइव के आसपास खुली छत वाली बस की सवारी के बाद 2024 टी20 विश्व कप को वानखेड़े लाना था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं