
Rishabh Pant Got Angry With Akash Deep: आईपीएल 2025 के लीग चरण का 64वां मुकाबला बीते गुरुवार (22 मई) को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जहां एलएसजी की टीम 33 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही. पिछले मुकाबले में जरुर लखनऊ की टीम बाजी मारने में कामयाब रही, लेकिन लक्ष्य का बचाव करते हुए कप्तान ऋषभ पंत अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश नजर नहीं आए, खासकर आकाश दीप से. पारी का 16वां ओवर डालने आए दीप ने कुछ अनियंत्रित गेंदे डाली. जिसके बाद पंत को बीच मैदान में निराश होते हुए देखा गया. उन्होंने अपना हाथ उठाते हुए अपनी झुलझुलाहट का भी इजहार किया.
दीप ने 16वें ओवर में लुटाए 17 रन
एलएसजी की तरफ से पारी का 16वां डालने आए आकाश दीप काफी महंगे रहे. 28 वर्षीय तेज गेंदबाज के खराब प्रदर्शन का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने इस ओवर में एक वाइड समेत कुल 17 रन लुटा दिया.
Rishabh Pant is Unhappy with Akash Deep as SRK smashed 4 6 4 in 3 Balls.
— CricketGully (@thecricketgully) May 22, 2025
📷 JioHotstar pic.twitter.com/ye7pQe9XBU
दीप के इस ओवर की शुरूआती तीन गेंदों पर विपक्षी टीम के बल्लेबाज शाहरुख खान ने तीन बड़े शॉट लगाए. पहले उन्होंने गेंद को चौके के लिए सीमा रेखा के बाहर का रास्ता दिखाया. उसकी अगली गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाते हुए सबको हैरान कर दिया.
वह यहीं नहीं रुके. तीसरी गेंद पर भी खूबसूरत अंदाज में चौका जड़ा. इसके बाद अगली तीन गेंदों में जीटी के बल्लेबाज एक वाइड समेत तीन रन बटोरने में कामयाब रहे. जिसमें दो सिंगल शामिल थे.
दीप ने चार ओवरों में लुटा दिए 49 रन
बात करें पिछले मुकाबले में दीप के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 12.20 की इकोनॉमी से 49 रन लुटा डाले. इस दौरान उन्हें कोई सफलता भी हाथ नहीं लगी.
यह भी पढ़ें- VIDEO: पूरन के ऊपर से बातों से वार कर रहे थे मोहम्मद सिराज, फिर इस तरह कैरेबियन स्टार ने लिया बदला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं