
Mohammed Siraj Heated Exchange With Nicholas Pooran: आईपीएल 2025 के लीग चरण का एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला बीते गुरुवार (22 मई) को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जहां पंत की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम 33 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान जीटी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और एलएसजी के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन के बीच हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली.
दरअसल, एलएसजी की तरफ से जब मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे. उस दौरान इस साझेदारी को तोड़ने के लिए जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने पारी का 16वां ओवर अपने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के हाथ में थमाया, लेकिन वह भी कप्तान के उम्मीदों पर कुछ खास खरे नहीं उतर पाए.
Things are heating up in the #Race2Top2 🥵
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 22, 2025
Siraj is charged up, but #NicholasPooran is letting his bat do the talking! 😎
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/f5jCzHFE2W #IPLonJioStar 👉 #GTvLSG | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/QB650HdjUH
सिराज के इस ओवर की पहली ही गेंद पर मार्श ने खूबसूरत अंदाज में चौका जड़ा. अगली गेंद पर उन्होंने सिंगल लेते हुए पूरन को स्ट्राइक दिया. जहां उन्होंने भी बहती गंगा में हाथ दोनों का काम किया. तीसरी गेंद पर कैरेबियन स्टार ने चौका जड़ा. जिसके बाद सिराज अपना आप खो बैठे. उन्हें पूरन के सामने कुछ बुदबुदाते हुए देखा गया.
हालांकि, यहां पूरन ने उनके सामने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और चुइंगम चबाते हुए वह अपने साथी खिलाड़ी मार्श की तरफ बढ़ गए. कैरेबियन स्टार ने जरुर सिराज के इस प्रतिक्रिया का जवाब मुंह से नहीं दिया. मगर बल्ले से उन्होंने बखूबी अपनी भड़ास निकाली. अगली दो गेंदों पर उन्होंने दो बेहतरीन शॉट लगाए. जिसमें एक छक्का और एक चौका शामिल था.
जीटी के खिलाफ अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे पूरन
बात करें पिछले मुकाबले में पूरन के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 27 गेंदों का सामना किया. इस बीच 207.41 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 56 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से चार चौके और पांच बेहतरीन छक्के निकले. नतीजन एलएसजी की टीम जीटी के खिलाफ एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही.
यह भी पढ़ें- प्लेऑफ से पहले RCB ने चली सबसे बड़ी चाल, मैच विनर खिलाड़ी को कर लिया अपने पाले में, जानें कैसा है प्रदर्शन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं