विज्ञापन
This Article is From May 18, 2022

'हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं', केकेआर की हार में रिंकू सिंह ने जीता दिल 

IPL 2022 :भले ही केकेआर (KKR) की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी बेहतरीन पारी से फैन्स का दिल जीत लिया.

'हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं', केकेआर की हार में रिंकू सिंह ने जीता दिल 
रिंकू सिंह ने जीता दिल

IPL 2022 :भले ही केकेआर (KKR) की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी बेहतरीन पारी से फैन्स का दिल जीत लिया. रिंकू सिंह ने 15 गेंद पर 40 रन की पारी खेली और अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्का लगाए. एक समय ऐसा लगा कि रिंकू केकेआर को जीत दिला देंगे लेकिन आखिरी ओवर में इविन लुईस ने उनका एक कमाल का कैच लेकर उनकी यादगार पारी का अंत किया. आउट होने के बाद रिंकू थोड़े निराश भी दिखे और जब केकेआर को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा तो उनके आंखों में आंसू  थे. वहीं, उनके दोस्त नीतिश राणा उन्हें सांत्वना देते हुए दिखाई दिए. बता दें कि आखिरी गेंद पर केकेआर को 3 रन की दरकार थी. उमेश यादन ने स्टोइनिस (Marcus Stoinis) की आखिरी गेंद का सामना किया लेकिन गेंदबाज ने सही लाइन के साथ यॉर्कर फेंकी जिसे खेलने से उमेश मिस कर गए और बोल्ड हो गए. इसके साथ ही केकेआर को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, हार के साथ केकेआर का सफर समाप्त हो गया.

केएल राहुल और डिकॉक ने IPL में रचा इतिहास, ओपनिंग पार्टनरशिप का बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

आउट होने से पहले रिंकू सिंह का दिखा कमाल
आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 21 रन की दरकार थी. स्टोइनिस की पहली गेंद पर रिंकू ने चौका जमाया फिर दूसरी गेंद पर छक्का जमाया. इसके बाद तीसरी गेंद पर भी रिंकू के बल्ले से छक्के निकले. यहां से मैच केकेआर के गिरफ्त में थी. चौथी गेंद पर रिंकू ने 2 रन लिए और मैच को और करीब लेकर पहुंच गए. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर थी. 

इविन लुईस ने लिया कमाल का कैच
स्टोइनिस की पांचवीं गेंद पर रिंकू ने हवाई शॉट मारा लेकिन बल्ले पर गेंद का संपर्क अच्छे से नहीं हुआ जिसके कारण गेंद हवा में डीप बैकवर्ड प्वाइंट की ओर गई जहां पर इविन लुईस (Evin Lewis) ने दौड़ लगाकर हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से एक कमाल का कैच लेकर रिंकू की खूबसूरत पारी का अंत कर दिया. इस कैच को देखकर हर कोई हैरान था. इविन लुईस के इस कैच ने एक बार फिर साबित कर दिया कि 'क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है.'

Quinton de Kock ने जमाया शतक तो दर्शक दीर्घा में बेटी को हाथ में लेकर झूम उठीं बीवी- Video

रिंकू 15 गेंद पर 40 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल दिए. उनके चाल से साफ पता चल रहा था कि वो एक बड़ा करिश्मा करने से चूक गए थे. वहीं, जब उमेश यादव को स्टोइनिस ने आखिरी गेंद पर बोल्ड किया तो डगआउट में बैठे टीम के मेंटॉक गौतम गंभीर खुशी से झूम उठे. खैर केकेआर को हार जरूर मिली लेकिन रिंकू सिंह ने दिल जरूर जीत लिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com