Quinton de Kock- KL Rahul: क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock) ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जमाया. 18वे ओवर की चौथी गेंद पर रसेल की गेंद पर डिकॉक ने चौका जमाकर शतक जमा दिया. उन्होंने 59 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया. शतक लगाने के बाद डी कॉक काफी इमोशनल नजर आए. शतक का जश्न मनाने के क्रम में डीकॉक धरती पर बैठ गए और उनके आंखों में इमोशन की झलक दिखाई दे रही थी. यही नहीं दर्शक दीर्घा में बैठी डीकॉक की बीवी साशा हार्ली (quinton de kock wife Sasha Hurly) ने भी इसका जश्न मनाया और साथ ही अपनी बेटी को हाथों में उठाकर डीकॉक के धमाकेदार शतक की खुशी मनाते हुए नजर आईं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि हाल ही में डिकॉक पिता बने हैं.
केएल राहुल और डिकॉक ने IPL में रचा इतिहास, ओपनिंग पार्टनरशिप का बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
Celebration from De Kock after completing the hundred - says it all, what this hundred meant to him. pic.twitter.com/QZLOLuiu4o
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2022
मैच में डिकॉक ने डिकॉक 70 गेंद पर 140 रन बनाकर कमाल कर दिया. डिकॉक ने केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की जो आईपीएल में ओपनिंग के तौर पर की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.
Well played, QDK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022
Live - https://t.co/NbhFO1ozC7 #KKRvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/re4ZnUz82P
वैसे, आईपीएल के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए यह तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम हैं. दोनों ने साल 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ 229 रनों की साझेदारी दूसरे विकेट के लिए की थी.
इसके अलावा दूसरे नंबर पर भी विराट और एबी हैं, 2015 में एबी और कोहली ने मिलकर मुंबई के खिलाफ नाबद 215 रनों की साझेदारी भी दूसरे विकेट के लिए की थी.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं