IPL 2022 के 66 वें मैच में केकेआर के खिलाफ केएल राहुल और डिकॉक (KLRahul - De Kock) ने ऐतिहासिक पारी खेली और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी की जो आईपीएल के इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. दोनों ने मिलकर केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. बता दें कि डीकॉक ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 70 गेंद पर 140 रन बनाकर नाबाद रहे. डीकॉक और राहुल ने मिलकर धमाकेदार बल्लेबाजी की, केकेआर के गेंदबाज एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए. राहुल ने 51 गेंद पर नाबाद 68 रन की पारी खेली, दोनों ने 210 रन की साझेदारी कर केकेआर के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. केकेआर को अब 20 ओवर में 211 रन बनानें होंगे. बता दें कि डीकॉक ने 59 गेंद पर शतक जमाकर धमाका कर दिया है. यह आईपीएल में डीकॉक का दूसरा शतक है. आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 2016 में आईपीएल में अपना पहला शतक जमाया था
Highest opening partnership ever in the IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022
Live - https://t.co/NbhFO1ozC7 #KKRvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/sayam7hkbv
आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप:
210* - क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल (2022)
185 - जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर (2019)
184* - गौतम गंभीर और क्रिस लिन (2017)
इसके अलावा डिकॉक और राहुल के बीच किया गया यह 210 रनों की साझेदारी केकेआर के खिलाफ की गई किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड है.
देखें आजके मैच में बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड (केकेआर बनाम लखनऊ)
1. कोलकाता के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी.
2. आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी( जॉनी बेयरस्टो और वार्नर के बीच 185)
3. क्विंटन डी कॉक ने अपने करियर का सबसे बड़ा स्कोर 140 बनाया.
4. Quinton de Kock और KL Rahul आईपीएल इतिहास की पहली जोड़ी बनी जिन्होंने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की.
5. आईपीएल में पहली बार 200 से ज्यादा रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई.
6. आईपीएल 2022 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना, इससे पहले जोस बटलर के नाम 116 का रिकॉर्ड था.
7. केएल राहुल ने लगातार पांचवीं बार 500 से ज्यादा रन पूरे किए, केएल राहुल के इस सीजन में 537 रन बना लिए हैं.
8. आईपीएल करियर में क्विटंन डीकॉक ने 100 छक्के भी पूरे कर लिए हैं इस सीजन में वे अभी तक 22 छक्के लगा चुके हैं.
9. आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है जब पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम ने कोई भी विकेट नहीं खोया.
10.आईपीएल इतिहास में Quinton de Kock के नाम तीसरा सबसे बड़ा स्कोर हो गया है .
गेल - 175*
मैकुलम - 158*
डी कॉक - 140*
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं