Rinku Singh : रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट के नए सुपरस्टार हैं. आईपीएल में केकेआर की टीम के लिए खेलने वाले रिंकू इस बार टी-20 वर्ल्ड कप (Rinku Singh on T20 World Cup) में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज जून में होना है. वहीं, इस बार केकेआर (KKR) ने आईपीएल (IPL) का खिताब भी जीता है, रिंकू केकेआर में सबसे पहले 2018 में आए थे. इससे पहले रिंकू पंजाब किंग्स की ओर से खेलते थे. बता दें कि केकेआर ने इस बार रिंकू को 55 लाख में रिटेन किया था. वहीं, मिचेल स्टार्क को खरीदन के लिए 24.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे. जब यह बात सामने आई थी तो फैन्स ने रिंकू को केकेआर को छोड़ने तक की सलाह दे दी थी.
वहीं, अब जब रिंकू से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया जिसने फैन्स का दिल जीत लिया. दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि आप 55 लाख लेकर भी केकेआर के साथ है .वहीं, स्कार्क को 24.75 करोड़ रुपये मिले, आप ऑक्शन में जाते तो करोड़ों रुपए मिलते? इसपर रिंकू ने दिल जीतने वाला जवाब दिया.
ये भी पढ़े- मैक्सवेल, ग्रीन, दयाल का कटेगा पत्ता! RCB इन 3 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन
ये भी पढ़े- गौतम गंभीर को नचाना क्यों चाहते हैं शाहरुख !
ये भी पढ़े- Team India New Coach: कोच की खोज में समय सीमा खत्म, बीसीसीआई और गंभीर ने साधी चुप्पी तो ये अपडेट आई सामने
रिंकू सिंह ने कहा, "55 लाख मेरे लिए बहुत पैसा है, जब मैं बच्चा था तो मुझे लगता था कि अगर मुझे 5-10 रुपये भी मिल जाएं तो मेरे लिए बहुत होगा. अब मुझे 55 लाख मिल रहे हैं जो कि बहुत है, भगवान जो देता है, उसमें खुश रहना चाहिए मेरी यही सोच है. "
बता दें कि हाल के समय में रिंकू सिंह शाहरुख खान के काफी करीब आए हैं. आईपीएल को दौरान रिंकू किंग खान के चार्टर्ड प्लेन में भी यात्रा करते नजर आए थे.
वहीं, रिंकू सिंह 28 मई को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिया रवाना होने वाला है. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में एक जून को बांग्लादेश के खिलाफ वार्म अप मैच खेलने वाली है. वहीं, 5 जून को भारतीय टीम का पहला मैच आयरलैंड के साथ होगा. वहीं, भारत 9 जून को पाकिस्तान के साथ महामुकाबला खेलने वाला है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं