विज्ञापन

रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, कोहली-रोहित- जायसवाल नहीं, यह बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मचाएगा तहलका

Ricky Ponting prediction on the leading run-scorer: पोंटिंग ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है. पोंटिंग ने उन दो क्रिकेटरों के नाम बताएं हैं जो इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल करने में सफल रह सकते हैं.

रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, कोहली-रोहित- जायसवाल नहीं, यह बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मचाएगा तहलका
Ricky Ponting on Champions Trophy 2025:

Ricky Ponting prediction on the leading run-scorer in Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भविष्यवाणी की है. पोंटिंग ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जो इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने में सफल रह सकते हैं. आईसीसी रिव्यू पर बात करते हुए पोंटिंग ने उस बल्लेबाज के नाम का खुलासा किया है. रिकी पोटिंग ने भविष्यवाणी करते हुए भरोसा जताया है कि ट्रेविस हेड चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. (Ricky Ponting on Travis Head)

पोंटिंग ने अपनी बात रखते हुए कहा, "मैं बाएं हाथ के खिलाड़ियों की थीम पर ही टिकने वाला हूं और मैं ट्रैविस हेड के साथ जाऊंगा. उन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर मेडलिस्ट का खिताब मिला है, जो ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेटर ऑफ द ईयर है. पिछले कुछ समय में उनकी ओर से  खेले गए बड़े मैचों के बारे में सोचें, पिछले 50 ओवर के वर्ल्ड कप के बारे में सोचें..वहां शानदार प्रदर्शन किया था. ऑस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में, कुछ बहुत ही कठिन परिस्थितियों में उसने अच्छी बल्लेबाजी की थी. वह अभी बहुत से खिलाड़ियों की तुलना में मानसिक रूप से ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है.  वह बड़े टूर्नामेंट का खिलाड़ी है, इसलिए मैं ट्रैविस हेड के साथ जाऊंगा."

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: X/@SUNRISERSU

इसके अलावा पोंटिंग ने एडम जंपा (Ricky Ponting on Adam Zampa)  को लेकर भविष्यवाणी की और कहा कि, "चैंपियंस ट्रॉफी में लेग स्पिनर जंपा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हो सकते हैं." रिकी पोंटिंग ने अपनी बात रखते हुए कहा, "मैं एडम जंपा को चुनूंगा, मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट के आखिरी चरण में परिस्थितियां स्पिनरों के लिए मददगार होंगी. मुझे लगता है कि एडम जंपा को हमेशा ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ों से मदद मिलती है क्योंकि तेज़ गेंदबाज़ एक छोर पर इतना बढ़िया काम कर रहे हैं और जब वह आक्रमण पर आते हैं तो बल्लेबाज उनके खिलाफ बड़ा शॉट मारने की कोशिश करते हैं, जिसका फायदा एडम जंपा को मिलता है और उन्हें विकेट मिलते हैं". 

पोंटिंग ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि वह पूरे टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के अहम खिलाड़ी होंगे, इसलिए मैं एडम जंपा के साथ जाउंगा," दूसरी ओर रवि शास्त्री ने यशस्वी जायसवाल को लेकर भविष्यवाणीकी और कहा कि जायसवाल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं. वहीं, पूर्व भारतीय कोच को लगता है कि कुलदीप यादव और मिचेल स्टार्क चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने में सफल रह सकते हैं. "

Latest and Breaking News on NDTV

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड के साथ खेलने वाली है. वहीं, भारतीय टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी को होने वाला है. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया vs  इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया vs  साउथ अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान vs  इंग्लैंड    ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान vs  बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया vs  अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार         भारत vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार    सेमीफाइनल 2दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: