विज्ञापन

कोहली-रोहित नहीं, रिकी पोंटिंग ने इन दो खिलाड़ियों को बताया IPL 2025 का सबसे खतरनाक बल्लेबाज

Who is most dangerous batsman of IPL 2025: इस आईपीएल का सबसे खतरनाक बल्लेबाज मानते हैं. पोंटिंग ने आंद्रे रसेल ,विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम नहीं लिया है.

कोहली-रोहित नहीं, रिकी पोंटिंग ने इन दो खिलाड़ियों को बताया IPL 2025 का सबसे खतरनाक बल्लेबाज
Who is most dangerous batsman of IPL 2025, Ricky Ponting react on it

Ricky Ponting on most dangerous batsman of IPL 2025: पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे वो इस आईपीएल का सबसे खतरनाक बल्लेबाज मानते हैं. पोंटिंग (Ricky Ponting) ने आंद्रे रसेल ,विराट कोहली और रोहित शर्मा  का नाम नहीं लिया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने अपनी ही टीम को दो बल्लेबाजों को लेकर बात की है और उन्हें खतरनाक बल्लेबाज करार दे दिया है. दरअसल, लखनऊ के खिलाफ मैच में प्रभसिमरन सिंह ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की, प्रभसिमरन ने लखनऊ के खिलाफ मैच में 48 गेंद पर 91 रन की पारी खेली, अपनी पारी में प्रभसिमरन ने 6 चौके औऱ 7 छक्के लगाए. पंजाब के इस बल्लेबाज की आतिशी पारी के कारण टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 236 रन का स्कोर बनाया था. पंजाब ने लखनऊ को 37 रन से हरा दिया  था. मैच के बाद प्रेस से बात करते हुए पोंटिंग ने प्रभसिमरन सिंह की तारीफ की और उन्हें खतरनाक बल्लेबाज करार दिया. 

Latest and Breaking News on NDTV

पोंटिंग ने पंजाब के बल्लेबाज को लेकर कहा, "प्रभसिमरन धमाकेदार औऱ शानदार थे. उसने और प्रियांश ने हमें इस टूर्नामेंट में कई बार अच्छी शुरुआत दिलाई है. लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले दोनों के नाम 350-350 रन दर्ज हैं. इस मैच से पहले जब टीम मीटिंग हुई तो मैंने दोनों को शतक बनाने का चैंलेज दिया था, प्रभसिमरन इस चैलेंज को पूरा करने के करीब थे लेकिन चूक गए. दुर्भाग्य से प्रभ थोड़ा पीछे रह गया, लेकिन उसने अपने बल्लेबाज़ों को एकदम स्पष्ट दिशा दी है कि उन्हें कैसे खेलना है, और टॉप ऑर्डर की साझेदारी इस टूर्नामेंट में कितनी अहम है. "

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: X/@sujeetsuman1991

प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह खतरनाक बल्लेबाज- पोंटिंग

रिकी पोंटिंग ने प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की भऱपूर तारीफ की है और इस आईपीएल का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना है. दोनों को लेकर पोंटिंग ने बयान दिया और कहा ' जब  प्रियांश और प्रभसिमरन  एक साथ रन बनाते हैं तो बेहद ही खतरनाक हो सकते हैं. प्रियांश तेज गेंदबाजों के खिलाफ काफी अच्छा है और प्रभ स्पिनरों के खिलाफ काफी आक्रमक है.  एक लेफ्ट-हैंडर है, एक राइट-हैंडर, और दोनों की ताकतें अलग-अलग हैं जिससे वे एक-दूसरे को अच्छे से सहयोग करते हैं.  यह जोड़ी वाकई खतरनाक है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: