विज्ञापन
This Article is From May 06, 2016

मैच फिक्सिंग पर कोहली की 'विराट' राय, कहा- 'कभी नहीं मिला मुझे कोई ऐसा प्रस्ताव'

मैच फिक्सिंग पर कोहली की 'विराट' राय, कहा- 'कभी नहीं मिला मुझे कोई ऐसा प्रस्ताव'
विराट कोहली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: 'चाहे आप कितने भी कड़े कदम उठा लें, चाहे कितना भी मजबूत सुरक्षा सिस्टम बना लें, लेकिन अगर क्रिकेट में मैच फिक्सिंग या स्पॉट फिक्सिंग को रोकना है, तो इसके लिए एक खिलाड़ी को खुद ही सही फैसले लेने होंगे'। यह राय है भारत के टेस्ट कप्तान और सुपर-स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की।
 

इसके खिलाफ खिलाड़ी हों सख्त
एक न्यूज चैनल पर एक सवाल का जवाब देते हुए विराट कोहली ने कहा कि जो भी अधिकारी हैं और जो भी संस्थाएं हैं, वो पूरी कोशिश कर रही हैं कि खेल से फिक्सिंग को दूर किया जाए, लेकिन जब तक इस खेल को खेलने वाले खिलाड़ी ही सख्ती से इसके खिलाफ नहीं होगें तब तक इस पूरी तकह हटाना मुश्किल है।  
 

नहीं आया ऐसा कोई प्रस्ताव
अगर कोई खिलाड़ी इन सबके बावजूद भी फिक्सिंग करना चाहता है, तो आप इसे नहीं रोक पाएंगे। हालांकि विराट कोहली ने यह भी कहा कि उनके क्रिकेट करियर में अभी तक उनके सामने मैच फिक्स या स्पॉट फिक्स करने का कभी कोई ऐसा प्रस्ताव नहीं आया और कोहली उम्मीद करते हैं कि आगे भी भगवान की कृपा से उन्हें ऐसा कुछ न देखना पड़े।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैच फिक्सिंग, विराट कोहली, राय, क्रिकेट, टीम इंडिया, Match Fixing, Virat Kohli, Opinion, Cricket, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com