- रविंद्र जडेजा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रन और 150 विकेट का डबल रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं
- जडेजा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 150 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं
- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जडेजा के अलावा आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह भी 150 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं
Ravindra Jadeja World record : कोलकाता टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया है. जडेजा WTC के इतिहास में 2500+ रन और 150+ विकेट का डबल धमाका करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. जडेजा ने ऐसा कर यकीनन एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड WTC में बना दिया है. इसके अलावा जडेजा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में 150 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बनने में सफलता हासिल की है. ऐसा करने वाले वे दुनिया के 7वें गेंदबाज हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में भारत की तरफ से जडेजा से पहले आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह 150 विकेट ले चुके हैं.
अश्विन ने 2019 से 2024 के बीच 41 टेस्ट की 78 पारी में 195 विकेट लिए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 41 टेस्ट की 77 पारी में 182 विकेट लिए हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने लिए हैं. 2019 से 2025 के बीच लियोन ने 53 टेस्ट मैचों की 95 पारियों में 219 विकेट लिए हैं.
इसके अलावा सर जडेजा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कपिल देव, इयान बॉथम और विटोरी के बाद 4000 रन बनाने और 300+ विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे ऑलराउंडर बन गए हैं. वहीं, इस मुकाम पर पहुंचने वाले जडेजा भारत के सबसे तेज खिलाड़ी हैं. ऐसा कर जडेजा ने कपिल देव को पछाड़ दिया है. जडेजा ने 87 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है, जो बॉथम के 72 टेस्ट मैचों के बाद दूसरा सबसे तेज है.
टेस्ट में 4000 रन और 300 विकेट का डबल
इयान बॉथम (5200 रन, 383 विकेट)
कपिल देव (5248 रन, 434 विकेट)
डैनियल विटोरी (4531 रन, 362 विकेट)
रवींद्र जडेजा (4000* रन, 338 विकेट)
जडेजा ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड
इसके अलावा भारत में इंटरनेशनल विकेट हासिल करने के मामले में जडेजा ने भज्जी को पछाड़ दिया है. भारत में हरभजन सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 380 विकेट लिए थे. वहीं, अब जडेजा के नाम 381 विकेट दर्ज हो गए हैं. जडेजा भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
भारत में भारतीय गेंदबाज की ओर से सर्वाधिक इंटरनेशनल विकेट
476 - अनिल कुंबले (204 पारी)
475 - रविचंद्रन अश्विन (193 पारी)
381* - रवींद्र जडेजा (201 पारी)
380 - हरभजन सिंह (201 पारी)
319 - कपिल देव (202 पारी)
211 - जवागल श्रीनाथ (137 पारी)
201 - ज़हीर खान (137 पारी)
168 - मोहम्मद शमी (91 पारी)
153* - कुलदीप यादव (88 पारी)
152* - जसप्रीत बुमराह (98 पारी)
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 153 रन बनाकर आउट हो गई. भारत को जीत के लिए 124 रनों का टारगेट मिला है. दूसरी पारी में जडेजा ने 20 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे. जडेजा के अलावा सिराज और कुलदीप को 2-2 विकेट मिला. बुमराह और पटेल एक-एक विकेट लेने में सफल रहे. साउथ अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन टेम्बा बावुमा ने बनाया. कप्तान बावुमा ने 136 गेंद पर नाबाद 55 रन की पारी खेली, अपनी पारी में बावुमा ने 4 चौके लगाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं