- सोनभद्र के बिल्ली मारकुंडी खदान में पत्थर गिरने से 15 मजदूर मलबे में फंस गए, जिनमें से एक की मौत हो गई है.
- राष्ट्रीय और राज्य आपदा मोचन बल की टीमों दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास कर रही है.
- माना जा रहा है कि हादसा ब्लास्टिंग के दौरान पहाड़ी दरकने से हुआ, जिससे खदान का एक हिस्सा ढह गया.
सोनभद्र जिले में ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में शनिवार को पत्थर की एक खदान में दुर्घटना होने से लगभग 15 मजदूरों के उसमें फंस होने की आशंका है. जानकारी के अनुसार एक मजदूर का शव बाहर निकला दिया गया है और राहत-बचाव कार्य अभी जारी है. NDRF और SDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम ड्रिलिंग के दौरान पहाड़ धड़कने से हादसा हुआ था. घटना के 7 घंटे बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया था.
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शनिवार को इस हादसे की जानकारी देते हुए कहा था कि ‘कृष्णा माइंस' का एक हिस्सा ढह जाने से वहां कार्यरत कुछ मजदूर दब गए. उन्होंने कहा कि दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास अल्ट्राटेक कंपनी, दुसान कंपनी, ओबरा पावर कंपनी और अन्य के सहयोग से किया जा रहा है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम मिर्जापुर से आई हैं.
#WATCH | सोनभद्र, उत्तर प्रदेश | सोनभद्र में कल एक पत्थर की खदान धंसने से लगभग 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है। एक शव बरामद किया गया है। बचाव अभियान जारी है। NDRF और SDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2025
(सोर्स: NDRF) pic.twitter.com/lcHRsGJu6J
अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा करने के बाद उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री और स्थानीय विधायक संजीव कुमार गोंड ने कहा था कि ढही हुई पत्थर की खदान के मलबे में 'करीब एक दर्जन मज़दूर' दबे हो सकते हैं. गोंड ने कहा कि यह अनुमान घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फंसे हुए मज़दूरों की सही संख्या अभी स्पष्ट नहीं है.
उन्होंने कहा, 'ज़िलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर हैं और राहत अभियान जारी है. मैं भी यहां मौजूद हूं और हर संभव प्रयास किया जा रहा है.'
गोंड ने कहा, 'इस बात की जांच की जाएगी कि खदान किन परिस्थितियों में चल रही थी. दोषी पाए जाने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.' उन्होंने कहा, 'यह एक बहुत ही दुखद घटना है. यह जांच का विषय है कि यह कैसे हुआ और इसके लिए कौन जिम्मेदार है. हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं. जांच के बाद, दोषी पाए जाने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं