IND vs SA LIVE, 1st Test Day 3: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 153 पर आउट हो गई. भारत को साउथ अफ्रीका ने 124 रनों का टारगेट दिया है. साउथ अफ्रीका की ओर से टेम्बा बावुमा ने 55 रन की नाबाद पारी खेली, भारत की ओऱ से सबसे ज्यादा विकेट जडेजा ने चटकाए. जड्डू ने 4 विकेट अपने नाम किए, सिराज और कुलदीप 2-2 विकेट लेने में सफल रहे .बुमराह और अक्षऱ पटेल एक विकेट हासिल कर पाए. (Live Scorecard)
शुभमन गिल पहले टेस्ट से बाहर
तीसरे दिन एक बड़ी खबर सामने आई , भारत के कप्तान शुभमन गिल गर्दन में दर्द के कारण अब दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे. बीसीसीआई ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है और बताया है कि गिल अब पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे. गिल की जगह अब तीसरे दिन भारत की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं.
🚨 Update 🚨
— BCCI (@BCCI) November 16, 2025
Captain Shubman Gill had a neck injury on Day 2 of the ongoing Test against South Africa in Kolkata. He was taken to the hospital for examination after the end of day's play.
He is currently under observation in the hospital. He will take no further part in the… pic.twitter.com/o7ozaIECLq
भारत की प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन : एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश और केशव महाराज
Here are The Live Score Updates of India vs South Africa 1st Test Day 3 Straight From Eden Gardens, Kolkata
India vs South Africa LIVE SCORE: भारत के बल्लेबाजों को ईडन गार्डन्स में करना होगा कमाल
टीम इंडिया को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अब तक का सबसे सफल रन चेज़ रिकॉर्ड बनाना होगा. इस मैदान पर अब तक चौथी पारी में 117 रनों का रिकॉर्ड चेज़ है, जो संयोग से भारत ने 2004 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.
India vs South Africa LIVE SCORE: भारत की दूसरी पारी शुरू
भारत ने जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है. क्रीज पर ओपनर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं. भारत को 124 रनों का टारगेट मिला है.
IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका 153 पर आउट, भारत को 124 का टारगेट
केशव महाराज को मोहम्मद सिराज ने LBW आउट कर अफ्रीकी पारी को 153 रन पर रोक दिया है. साउथ अफ्रीका ने भारत को 124 रनों का टारगेट दिया है. साउथ अफ्रीका की ओर से टेम्बा बावुमा ने सबसे ज्यादा 55 रन की पारी खेली और नाबाद रहे. भारत की ओर से जडेजा ने 4, सिराज और कुलदीप ने दो-दो विकेट लिए तो वहीं, बुमराह और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला.
IND vs SA Live Score: कोलकाता में मियां मैजिक
मियां भाई सिराज का मैजिक, हार्मर को बोल्ड कर भारत को नौवीं सफलता दिलाई है. हार्मर 7 रन बनाकर लौटे, क्रीज पर अब बावुमा और केशव महाराज मौजूद हैं.
साउथ अफ्रीका 153/9 (53.3 ओवर)
IND vs SA Live Score: शुभमन गिल को लेकर गुड न्यूज
शुभमन गिल को लेकर गुड न्यूज ' अस्पताल सूत्रों के अनुसार, भारतीय कप्तान शुभमन गिल की हालत में सुधार हुआ है और उनकी हालत स्थिर है. कल रात की तुलना में उनका दर्द कम हुआ है और एमआरआई रिपोर्ट में कोई गंभीर समस्या नहीं दिख रही है. गिल ने नाश्ता कर लिया है और फिलहाल अस्पताल के बिस्तर पर बैठकर टीवी पर भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे दिन का मैच देख रहे हैं, जो सकारात्मक बदलाव का संकेत है".
IND vs SA Live Score: रवि शास्त्री का बयान वायरल
कप्तान टेम्बा बावुमा इस टेस्ट में अर्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. बावुमा की बल्लेबाजी को देखकर रवि शास्त्री गदगद हो गए हैं. शास्त्री ने कमेंट्री में कहा कि, बावुमा ने मुश्किल पिच पर बल्लेबाजी कर हिम्मत मत हारो वाला जज्बा दिखाया है.
साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में- 148/8 (51 ओवर) लीड 118 रन की
IND vs SA LIVE SCORE: बावुमा का अर्धशतक
टेम्बा बावुमा ने कमाल कर दिया है. कोलकाता की विवाद भरी पिच पर जमकर बल्लेबाजी करते हुए 122 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस टेस्ट मैच में सबसे बड़ा स्कोर, बावुमा ने दिखाया है कि क्लास का मतलब क्या है. भारत पर अब अफ्रीका की 113 रन की बढ़त हो गई है.
साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में - 144/8, 50 ओवर
IND vs SA LIVE SCORE: साउथ अफ्रीका की बढ़त पहुंची 108 रन पर
एक चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. ईडन गार्डन्स पर 100+ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 10 मैचों में से केवल 1 टेस्ट जीता है।
IND vs SA LIVE SCORE: बुमराह का जलवा, बॉश का मारा बोल्ड
आखिरकार बुमराह ने कॉर्बिन बॉश को बोल्ड कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई है. बॉश 37 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए. दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 44 रनों की पार्टनरशिप हुई
साउथ अफ्रीका 135/8 (47.2 ओवर)
IND vs SA LIVE SCORE:कॉर्बिन बॉश का छक्का, लीड 100 के पार
कुलदीप की गेंद पर कॉर्बिन बॉश ने शानदार छक्का लगाया है. इस 6s के साथ अब साउथ अफ्रीका ने भारत पर लीड 100 रनों की ले ली है.
साउथ अफ्रीका 131/7 (45 ओवर)
India vs South Africa LIVE SCORE: भारतीय गेंदबाज आठवें विकेट की तलाश में
भारतीय गेंदबाज आठवें विकेट की तलाश में हैं. अबतक टेंबा बावुमा और कॉर्बिन बॉश के बीच 8वें विकेट के लिए 31 रन की पार्टनरशिप हो गई है. लीड अबतक 93 रन की हो गई है.
साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में- 122/7 (44 ओवर)
India vs South Africa LIVE SCORE: बाल-बाल बचे बावुमा
40.3- बाल-बाल बचे बावुमा, लेग बिफोर की अपील हुई थी. अंपायर ने नकारा, DRS लिया गया. गेंद लेग स्टेप के बाहर टप्पा खाई थी, थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया.
साउथ अफ्रीका 109/7 (41 ओवर)
India vs South Africa LIVE: साउथ अफ्रीका का स्कोर 100 के पार
साउथ अफ्रीका का स्कोर दूसरी पारी में 100 के पार हो गया है. कप्तान बावुमा कोलकाता की पिच को अच्छी तरह से भांप चूके हैं.
साउथ अफ्रीका 104/7 (39 ओवर), लीड 74 रन
India vs South Africa LIVE: कप्तान टेंबा बावुमा कर रहे संघर्ष
टेंबा बावुमा अकेले संघर्ष कर रेह हैं. बावुमा संभल कर भारती स्पिन आक्रामण का सामना कर रहे हैं. दोनों छोर से भारतीय स्पिनर अटैक कर रहे हैं.
अफ्रीका दूसरी पारी में - 98/7 (37.2 ओवर) भारत पर लीड 69 रन की.
India vs South Africa LIVE: तीसरे दिन का खेल शुरू
तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. भारत की नजर जल्द से जल्द अफ्रीकी पारी को आउट करने पर है. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.
साउथ अफ्रीका 96/7 (35.4 ओवर)
India vs South Africa LIVE: गिल पहले टेस्ट से बाहर
🚨 Update 🚨
— BCCI (@BCCI) November 16, 2025
Captain Shubman Gill had a neck injury on Day 2 of the ongoing Test against South Africa in Kolkata. He was taken to the hospital for examination after the end of day's play.
He is currently under observation in the hospital. He will take no further part in the… pic.twitter.com/o7ozaIECLq
India vs South Africa LIVE: शुभमन गिल पहले टेस्ट से बाहर
शुभमन गिल चोट के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने अपडेट दिया है. बीसीसीआई का बयान: "कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गर्दन में चोट लग गई. दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. वह फिलहाल अस्पताल में निगरानी में हैं. वह आगे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करती रहेगी."
India vs South Africa LIVE: तीसरे दिन भारत की नजर जीत पर
कोलकाता टेस्ट मैच में भारत की नजर जीत पर होगी. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर अफ्रीकी टीम के 7 विकेट गिर गए हैं. अब तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज जल्द से जल्द विकेट चटकाकर अफ्रीकी पारी को जल्दी आउट करने की कोशिश करेंगे. इस समय अफ्रीका ने 93 रन 7 विकेट पर बना लिए हैं. भारत पर अफ्रीकी टीम ने 63 रन की बढ़त हासिल की है. क्रीज पर कप्तान बावुमा और कॉर्बिन बॉश नाबाद हैं. बावुमा 29 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.