विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2017

INDvsAUS: आर अश्विन ने शतकवीर स्टीव स्मिथ को आउट करके डेल स्‍टेन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, रचा इतिहास...

INDvsAUS: आर अश्विन ने शतकवीर स्टीव स्मिथ को आउट करके डेल स्‍टेन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, रचा इतिहास...
India vs Australia : आर अश्विन ने स्टीव स्मिथ को सीजन का 79वां शिकार बनाया...
नई दिल्ली: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बैटिंग कर रही है. लगभग हर सीरीज में गेदबाजी का कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मैच के पहले ही दिन एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन को पीछे छोड़ दिया है. गौरतलब है कि रांची टेस्ट मैच में अश्विन ने इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

रांची में अश्विन ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट करके डेल स्‍टेन की बराबरी की थी. दोनों के ही नाम पर सर्वाधिक 78 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया था, लेकिन अब अश्विन ने धर्मशाला में शतक बनाकर खेल रहे स्टीव स्मिथ को 111 के निजी स्कोर पर आउट करके इस सीजन में अपने विकेटों की संख्या 79 कर ली और डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया. साथ ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. स्‍टेन ने 2007-08 सीजन में 12 टेस्‍ट में 16.24 के औसत से 78 विकेट लिए थे.

एक सीजन में विकेट लेने के मामले में ग्‍लेन मैक्‍ग्राथ, भारत के अनिल कुंबले और महान हरफनमौला कपिल देव जैसे दिग्‍गज अश्विन से पीछे हैं. मैक्‍ग्राथ ने जहां 1998-99 में 12 टेस्‍ट में 20.36 के औसत से 66 विकेट लिए थे. इसी तरह अनिल कुंबले ने 2004-05 में 11 टेस्‍ट में 28.34 के औसत से 64 विकेट लिए थे. इसी तरह कपिल देव ने 1979-80 में 20.25 के बेहतरीन औसत से 13 मैचों में 63 विकेट हासिल किए थे.

पुणे में तोड़ा था कपिल का यह रिकॉर्ड
अश्विन ने पुणे टेस्‍ट के दौरान कपिल का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन मेहमान टीम की पहली पारी का अंतिम विकेट चटकाते हुए अश्विन ने इस घरेलू सीजन में 64 विकेट पूरे किए थे. इसके साथ ही उन्होंने कपिल देव के होम सीजन में सबसे अधिक 63 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था. कपिल ने 1979-80 में 13 मुकाबलों में 63 विकेट लिए थे वहीं अश्विन सिर्फ 10 मैचों में ही इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहे थे.

सबसे कम मैचों में 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं
अश्विन ने इसी वर्ष बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान सबसे कम मैचों में 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने की उपलब्धि हासिल की थी. उन्‍होंने अपने 45वें टेस्‍ट में यह कारनामा किया था. अश्विन से पहले सबसे कम टेस्‍ट में 250 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने का रिकॉर्ड लिली के नाम पर था. उन्‍होंने 48 टेस्‍ट में यह कमाल किया था. इसी तरह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को 250 विकेट तक पहुंचने के लिए 49 टेस्ट लगे थे. दक्षिण अफ्रीका के ही एक अन्‍य तेज गेंदबाज एलन डोनाल्‍ड ने 50 टेस्‍ट में 250 विकेट का आंकड़ा छुआ था.'व्‍हाइट लाइटनिंग' के नाम से मशहूर रहे डोनाल्‍ड के नाम पर 330 टेस्‍ट विकेट दर्ज हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रविचंद्रन अश्विन, Ravichandran Ashwin, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, India Vs Australia, क्रिकेट मैच, Cricket Match, R Ashwin, डेल स्टेन, Dale Steyn