लीड्स टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को भारतीय प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) में शामिल नहीं किया गया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस हो रही है. दरअसल लीड्स की पिच फ्लैट है और स्पिनर्स को मदद देने वाली है. ऐसे में अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल न करना हर किसी को हैरान कर गया. क्रिकेट पंडित से लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर अश्विन के प्लेइंग इलेवन में शामिल न करने को भारतीय टीम मैनेजमेंट की गलती बता रहे हैं. लेकिन दूसरी ओर अश्विन इससे ज्यादा निराश नहीं हैं और खुद को मोटिवेट करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. अश्विन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं. इस तस्वीर में खासियत यह है कि वो बाएं हाथ से बल्लेबाजी कर रहे हैं.
The desire to ignite something different every day never burns out. pic.twitter.com/6U9s7LZpP6
— Mask up and take your vaccine (@ashwinravi99) August 26, 2021
तस्वीर शेयर कर अश्विन ने लिखा, 'हर दिन कुछ अलग करने की आग कभी नहीं बुझती'. तस्वीर पर फैन्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी अश्विन की तस्वीर पर कमेंट किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. धवन ने अश्विन के द्वारा बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर काफी अच्छे लग रहे हो भाई.'
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ अबतक तीनों टेस्ट से अश्विन को भारतीय प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है. इससे पहले अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था, जहां उन्होंने मैच में चार विकेट लिए और 29 रन बनाए थे. हालांकि, भारतीय टीम मैच 8 विकेट से हार गई थी. एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत चार तेज गेंदबाज और रवींद्र जडेजा के साथ खेला था, यह टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा पर समाप्त हुआ था.
नीदरलैंड की महिला गेंदबाज का World Record, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली गेंदबाज बनी
इसके अलावा दूसरे टेस्ट से पहले शार्दुल ठाकुर को हैमस्ट्रिंग चोट का सामना करना पड़ा और वह टेस्ट से बाहर हो गए, लेइसके बाद इशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. तीसरे टेस्ट में उम्मीद थी कि अश्विन को मौका मिलेगा लेकिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट में किसी तरह की कोई फेरबदल नहीं की गई.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं