विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2021

दुनिया के टॉप-4 गेंदबाज का दिखेगा IPL के दूसरे फेज में जलवा, इन टीमों को मिला दिग्गज गेंदबाजों का साथ

IPL 2021: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा दौर 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा. उससे पहले आईपीएल फ्रेंचाईजी टीमों में खिलाड़ियों को लेकर काफी बदलाव देखने को मिले हैं

दुनिया के टॉप-4 गेंदबाज का दिखेगा IPL के दूसरे फेज में जलवा, इन टीमों को मिला दिग्गज गेंदबाजों का साथ
IPL 2021: ये नए खिलाड़ी होंगे आईपीएल फेज 2 का हिस्‍सा

IPL 2021: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा दौर 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा. उससे पहले आईपीएल फ्रेंचाईजी टीमों में खिलाड़ियों को लेकर काफी बदलाव देखने को मिले हैं. केकेआर, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम में खिलाड़ियों को लेकर बदलाव देखने को मिले हैं. आईपीएल 2021 का दूसरा दौर 19 सितंबर से यूएई में होगा. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी अपने-अपने टीमों को मजबूत बनाने में लगी है. इस बार कुछ खिलाड़ी दूसरे दौर का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में टीमों ने रिप्लेसमेंट के लिए दिग्गज खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल किया है. 

v998aido

आरसीबी को मिलेगा हसरंगा का साथ

आरसीबी (RCB) ने ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़म्पा के स्थान पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को टीम में शामिल किया है, श्रीलंका में भारत के खिलाफ हाल ही में तीन मैचों की T20I सीरीज में, हसरंगा ने कुल 7 विकेट हासिल किए, आरसीबी ने इसके अलावा डेनियल सैम्स के बदले दुष्मंथा चमीरा, केन रिचर्डसन के बदले बाएं हाथ के तेज जॉर्ज गार्टन और न्यूजीलैंड के फिन एलन के रिप्लेसमेंट के तौर पर  टिम डेविड को टीम में शामिल कर लिया है. 

Video: मोहम्मद शमी ने पिच पर नचा दी गेंद, इंग्लैंड बल्लेबाज हो गया ऐसे बोल्ड

umg9gtf

राजस्थान रॉयल्स ने धाकड़ खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

वहीं, दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने ने इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर के रिप्लेसमेंट के रूप में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को टीम में शामिल किया है. फिलिप्स ने अब तक 25 T20I खेले हैं और उनके नाम 506 रन हैं, उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. उनका स्ट्राइक-रेट 149.70 का रहा है. दक्षिण अफ्रीका के तबरेज़ शम्सी (Tabraiz Shamsi) को राजस्थान रॉयल्स ने एंड्रयू टाय की जगह टीम में शामिल कर लिया है. इस समय शम्सी टी-20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हैं. 

291i7ajg

पंजाब किंग्स के लिए खेलेगा पहले ही मैच में हैट्रिक लेने वाला गेंदबाज 

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने रिले मेरेडिथ के बदले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस को साइन किया है, एलिस हाल ही में इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू में हैट्रिक विकेट लेने के बाद सुर्खियों में आए थे.

Video: धोनी के आसमानी छक्के से गुम हो गई गेंद, झाड़ियों में जाकर खुद से ढूंढ़ते दिखे माही

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया के 2021 T20I विश्व कप टीम में आरक्षित खिलाड़ियों में रखा है. इसके साथ-साथ पंजाब ने (PBKS) झाय रिचर्डसन की जगह इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद को भी अपनी टीम में शामिल कर लिया है. 

floo3ns

केकेआर ने टिम साउदी को किया शामिल

केकेआऱ ने आईपीएल के बचे मैचों के लिए पैट कमिंस की जगह न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी को शामिल कर लिया है. साउदी ने टी-20 इंटरनेशनल में अबतक 99 विकेट लिए हैं और इस समय टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

केकेआर ने टिम साउदी को टीम में शामिल किया है, न्यूजीलैंड का यह अनुभवी तेज गेंदबाज केकेआर (KKR) की टीम में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस की जगह लेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com