
टीम इंडिया (Team India) के चीफ कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के समय शास्त्री ने बीच पर अपने कुछ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे. यह अलग बात है कि इनमें से कुछ पोस्ट के लिए उन्होंने ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था. बहरहाल, रवि शास्त्री ने अब दशकों पुरानी याद को ताजा करते हुए महान ओपनर सुनील गावस्कर और भारतीय टीम के अपने पुराने साथियों के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट पोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. पोस्ट में रवि शास्त्री को तत्कालीन भारतीय टीम के सदस्य दिलीप वेंगसरकर, के.श्रीकांत, यशपाल शर्मा, रोजर बिन्नी और सैयद किरमानी के साथ देखा जा सकता है. फोटो केप्शन में उन्होंने लिखा, 'अपने कुछ साथियों के विपरीत में हमेशा 'लाइट ट्रैवलर' था.' दरअसल, इस फोटो में नजर आ रहे ज्यादातर खिलाड़ी अपने साथ लगेज लिए हैं जबकि शास्त्री खाली हाथ नजर आ रहे हैं.
द्रविड़-शास्त्री की मुलाकात पर BCCI ने किया 'Two Greats' का ट्वीट,लोगों ने यूं ली चुटकी..
गौरतलब है कि पिछले माह ही शास्त्री (Ravi Shastri) को भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद कर बरकरार रखा गया है. भारतीय टीम के साथ शास्त्री का यह चौथा कार्यकाल होगा. वे वर्ष 2007 के बांग्लादेश दौरे में क्रिकेट मैनजर, 2014 से 2016 के बीच टीम डायरेक्टर और 2017 से 2019 के बीच कोच की जिम्मेदारी निभा चुके हैं. रवि शास्त्री के बतौर कोच नए कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे में टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की. भारतीय टीम अब घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रही है. दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई है, दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में खेला जाना है.
वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं