
Rashid Khan, ZIM vs AFG: दूसरे टेस्ट मैच में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 72 रनों से हराकर सीरीज को 1-0 से जीत लिया. बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था. दूसरे टेस्ट मैच में अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी की और 11 विकेट लेने में सफल रहे. पहली पारी में राशिद ने 4 विकेट और दूसरी पारी में 7 विकेट लेने में सफलता हासिल की. राशिद ने टेस्ट करियर में तीसरी बार एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. बता दें कि राशिद ने अबतक 6 टेस्ट मैच अपने करियर में खेल लिए हैं और कुल 45 विकेट लेने में सफलता हासिल कर ली है. राशिद ने 45 विकेट लेकर एक खास कमाल भी कर दिया है.
करियर के पहले 6 टेस्ट मैचों के बाद मुरलीधरन, शेन वार्न और राशिद खान में से कौन आगे
बता दें कि भले ही टेस्ट क्रिकेट में मुरलीधरन ने 800 विकेट लिए हैं लेकिन करियर के पहले 6 टेस्ट मैचों के दौरान श्रीलंकाई महान स्पिनर ने 26 विकेट लिए थे. पहले 6 टेस्ट मैच के बाद मुरलीधरन ने 26 विकेट लिए थे और केवल एक बार फिर 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की थी. वहीं, पहले 6 टेस्ट मैचों के दौरान मुरलीधरन एक टेस्ट में एक बार फिर 10 विकेट नहीं ले पाए थे.
वहीं, दूसरी ओर शेन वार्न ने टेस्ट करियर में 708 विकेट लिए थे लेकिन करियर के पहले 6 टेस्ट मैचों में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर के नाम सिर्फ 13 विकेट दर्ज थे. पहले 6 टेस्ट मैचों के बाद शेन वार्न ने एक बार 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की थी. यानी करियर के पहले 6 टेस्ट मैचों को देखा जाए तो यहां राशिद खान उनसे आगे हैं. लेकिन वार्न औऱ मुरली ने अपने टेस्ट करियर के शुरुआत से ही मजबूत टीम के खिलाफ क्रिकेट खेला था.
राशिद ने अबतक अपने टेस्ट करियर में बांग्लादेश के खिलाफ 1 टेस्ट में 11 विकेट , भारत के खिलाफ एक टेस्ट में दो विकेट, आय़रलैंड के खिलाफ एक टेस्ट में 7 विकेट, वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट में तीन विकेट और जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट में 22 विकेट लेने में सफल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं