विज्ञापन

'हरभजन सिंह से मिलने के बाद मेरे हाथ से चार फिल्में निकल गईं'- गीता बसरा का करियर को लेकर छलका दर्द, कही बड़ी बात

अभिनेत्री गीता बसरा ने फिल्म इंडस्ट्री से दूर जाने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि बॉलीवुड से दूरी बनाने के पीछे क्या वजह थी.

'हरभजन सिंह से मिलने के बाद मेरे हाथ से चार फिल्में निकल गईं'- गीता बसरा का करियर को लेकर छलका दर्द, कही बड़ी बात
गीता बसरा ने बताया, क्यों बनाई बॉलीवुड से दूरी, अभी तक है ये मलाल
नई दिल्ली:


अभिनेत्री गीता बसरा ने फिल्म इंडस्ट्री से दूर जाने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि बॉलीवुड से दूरी बनाने के पीछे क्या वजह थी. अपने फिल्मी करियर पर रोशनी डालते हुए गीता बसरा ने बॉलीवुड में एक बाहरी व्यक्ति के रूप में अपने सामने आने वाली चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें सपोर्ट नहीं मिला, जिस वजह से चार बड़ी फिल्में उनके हाथ से निकल गई. उन्होंने बताया कि पति, क्रिकेटर हरभजन सिंह से मिलने के बाद इंडस्ट्री की उनको लेकर धारणाएं बदल गईं, जिस वजह से कई फिल्में उनके हाथ से निकल गईं. फिल्म निर्माताओं ने मन में यह विचार कर लिया कि अब वह शादी करने जा रही हैं और उन्हें कई प्रोजेक्ट से दूर करना शुरू कर दिया था.

गीता से पूछा गया कि जब उनका करियर आगे की ओर बढ़ रहा था, तब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूर जाने का फैसला क्यों लिया, तो गीता बसरा ने बताया कि जब वह हरभजन से मिलीं, तब उन्होंने अपना करियर शुरू ही किया था. बसरा ने बताया, "जब मैं भज्जी से मिली, तब मैंने अपना करियर शुरू ही किया था. मैं इंडस्ट्री में नई थी. उस समय लोगों की मानसिकता अलग थी- आप किसी व्यक्ति के साथ सार्वजनिक रूप से दिख जाएं तो अफवाहें फैलने लगती थीं. यह सोच केवल दर्शकों तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि निर्माताओं, निर्देशकों और अभिनेताओं की भी ऐसी सोच थी. मेरी भज्जी से मुलाकात हुई और इसके बाद मेरे हाथ से चार फिल्में केवल इसलिए निकल गईं क्योंकि लोगों को लगा कि मैं शादी करने जा रही हूं. इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं था, जिस वजह से मैं लोगों को समझा भी नहीं सकती थी."

गीता ने राहत भरी सांस लेते हुए बताया, “शुक्र है कि समय बदल चुका है. आज, कोई भी परवाह नहीं करता कि आप शादीशुदा हैं या आपके बच्चे हैं. जो मायने रखता है वह है स्क्रीन पर आपका काम." जब गीता के पति और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह से पूछा गया कि उन्होंने कभी गीता बसरा को शादी के बाद फिल्मों में वापसी के लिए प्रोत्साहित किया, तो क्रिकेटर ने बताया कि यह फैसला पूरी तरह से उनका था. उन्होंने कभी भी उन पर कोई बंदिश नहीं लगाई और लाइमलाइट से दूर रहने के उनके फैसले का सम्मान किया.

हरभजन ने कहा, "जब भी उसे जीवन में कोई विकल्प चुनना पड़ा, मैंने हमेशा उसका साथ दिया और उसका समर्थन किया. लेकिन, सब कुछ भगवान की योजना के अनुसार होता है - हम कब, कहां और कितना कर सकते हैं, यह सब भगवान पर निर्भर करता है. मेरा काम उसे सपोर्ट और प्रोत्साहित करना है.” गीता बसरा कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्हें ‘दिल दिया है', ‘द ट्रेन', ‘जिला गाजियाबाद' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए पहचान मिली. साल 2016 में वह पंजाबी फिल्म ‘लॉक' में नजर आई थीं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com