Image credit- Social media

जसप्रीत बुमराह
vs
मैल्कम मार्शल
किसमे कितना है दम !

Image credit- PTI

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में शानदार गेंदबाजी की और 71 विकेट लेने में सफल रहे. 

Image credit-ANI

बुमराह

बुमराह साल 2024 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. 

Image credit- AFP

बुमराह

बुमराह की गेंदबाजी ने विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है. बुमराह को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की श्रेणी में रखा जा रहा है

Image credit-ICC

मैल्कम मार्शल

वहीं, वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल को ऐसे गेंदबाज के तौर पर जाना जाता है जो दुनिया के सबसे महान गेंदबाज हैं. 

Image Credit- AFP

बुमराह

एक ओर जहां बुमराह ने साल 2024 में अपने टेस्ट करियर का अबतक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की है.

Image Credit - PTI

बुमराह

बुमराह ने साल 2024 में 26 पारियों में गेंदबाजी की और कुल 71 विकेट लेने में सफल रहे. बुमराह ने साल 2024 में 5 बार 5 विकेट हॉल करने में कामयाबी पाई है.

image credit-AFP

मैल्कम मार्शल

दूसरी ओर मैल्कम मार्शल ने साल 1984 में अपने टेस्ट करियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की थी. 

Image credit- AFP

बुमराह vs मार्शल

ऐसे में जानते हैं कि दोनों गेंदबाजों के एक साल में अपने टेस्ट करियर में कब सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की है. 

Image credit-ICC

मैल्कम मार्शल

मैल्कम मार्शल ने साल 1984 में 25 टेस्ट पारियों में गेंदबाजी की और कुल 73 विकेट लेने में सफल रहे थे. 

Image credit-ICC

मैल्कम मार्शल

1984 में मार्शल ने 20.15 की औसत के साथ 73 विकेट निकाले थे. 

Image credit-ICC

मैल्कम मार्शल

1984 में मैल्कम मार्शल ने 9 बार एक पारी में 5 विकेट और एक बार 10 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. 

Image credit-ICC

किसमें कितना है दम

मार्शल ने अपने समय में ऐसी गेंदबाजी की थी जिसने विश्व क्रिकेट के चौंकाया था. इस समय बुमराह भी वैसी ही गेंदबाजी कर रहे हैं. दोनों अपनी-अपनी क्षमताओं में बेस्ट हैं. 

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें