World Cup 2023: भारतीय मूल के रचिन रवींद्र ने रचा इतिहास, अपने पहले ही वर्ल्ड कप में बना दिया विश्व रिकॉर्ड

Rachin Ravindra: भारतीय मूल के रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 2023 वर्ल्ड कप में धमाका कर दिया है. रचिन रवींद्र ने इस साल वनडे वर्ल्ड कप में तीसरा शतक ठोकर ऐतिहासिक कमाल कर दिखायै है. 

World Cup 2023: भारतीय मूल के रचिन रवींद्र ने रचा इतिहास, अपने पहले ही वर्ल्ड कप में बना दिया विश्व रिकॉर्ड

Sachin Tendulkar vs Rachin Ravindra: भारतीय मूल के रचिन रवींद्र ने रचा इतिहास

Rachin Ravindra: भारतीय मूल के रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने पाकिस्तान के खिलाफ (NZ vs PAK)  कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 2023 वर्ल्ड कप में धमाका कर दिया है. रचिन रवींद्र ने इस साल वनडे वर्ल्ड कप में तीसरा शतक ठोकर ऐतिहासिक कमाल कर दिखाया है. बता दें कि रचिन रवींद्र ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रवींद्र वर्ल्ड कप के इतिहास में 25 साल के कम आयु से पहले सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं .ऐसा कर भारतीय मूल के इस न्यूजीलैंड बल्लेबाज ने तेंदुलकर को पछाड़ दिया है. 

25 साल की आयु से पहले विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
3 - रचिन रवींद्र (23 वर्ष, 351 दिन)
2 - सचिन तेंदुलकर (22 वर्ष, 313 दिन)

पहले ही वर्ल्ड कप में वर्ल्ड रिकॉर्ड


इस वर्ल्ड कप में रचिन रवींद्र का यह तीसरा शतक, रवींद्र डेब्यू वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. यही नहीं एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड बल्लेबाज भी रचिन रवींद्र बन गए हैं. उनसे पहले 6 कीवी बल्लेबाजों ने एक वनडे वर्ल्ड कप में 2 शतक लगाने का कमाल किया है.

यह भी पढ़ें: IWorld Cup 2023 Points Table: अफगानिस्तान ने पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान को पछाड़ कर सेमीफाइनल की उम्मीद को रखा बरकरार

इसके अलावा रवींद्र वनडे वर्ल्ड कप के एक संस्करण में 25 वर्ष साल से कम उम्र वाले बल्लेबाज के द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का की बराबरी करने में सफल हो गए हैं. इस साल रवींद्र ने 523  रन अबतक बना लिए हैं . बता दें कि  वनडे वर्ल्ड कप में साल 1996 में सचिन ने 523 रन बनाए थे. उस समय सचिन तेंदुलकर की उम्र 25 साल से कम थी. अब सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी रवींद्र ने कर लिया है. 

वर्ल्ड कप के एक संस्करण में 25 साल से कम आयु वाले बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन 
रचिन रवींद्र 523, 2023 वर्ल्ड कप
सचिन तेंदुलकर 523 रन, 1996 वर्ल्ड कप 
बाबर आजम 474, 2019 वर्ल्ड कप 
एबी डिविलियर्स, 372, 2007 वर्ल्ड कप 

डेब्यू वर्ल्ड कप में में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
5 - डेविड बून, 1987 में
5 - राहुल द्रविड़, 199 में
5 - केविन पीटरसन, 2007 में
5 - जोनाथन ट्रॉट, 2011 में
5 - जेसन रॉय, 2019 में 
5 -  बेन स्टोक्स, 2019 में
5 -  रचिन रवींद्र*, 2023 में

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन रवींद्र और केन विलियमसन ने मिलकर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के इस फैसले को गलत साबित कर दिया. रवींद्र जहां 108 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं कप्तान विलियमसन शतक से चूक गए और 95 रन पर आउट हुए.