
Rachin Ravindra, South Africa vs New Zealand 2nd Semi Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज (पांच मार्च) दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में खेला जा रहा है. जहां न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे क्रिकेट करियर का पांचवां शतक पूरा कर लिया है. मैच के दौरान पारी का आगाज करते हुए वह जबर्दस्त लय में नजर आए. उनकी उम्दा पारी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ कुल 101 गेंदों का सामना किया. इस बीच 106.93 की स्ट्राइक रेट से वह 108 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और एक खूबसूरत छक्का निकला. मैच के दौरान उन्होंने कुछ खास उपलब्धियां भी हासिल की, जो कुछ इस प्रकार है-
रचिन रवींद्र ने तोड़ा जैक्स कैलिस का रिकॉर्ड
आईसीसी के वनडे इवेंट्स में रचिन रवींद्र ने 25 या उससे कम उम्र की आयु में सर्वाधिक बार 50 प्लस की पारी खेलने के मामले में जैक्स कैलिस को पीछे छोड़ दिया है. कैलिस ने 25 या उससे कम उम्र की आयु में छह बार 50 प्लस की पारी खेली थी. वहीं रवींद्र 25 या उससे कम उम्र की आयु में सात अर्धशतक लगा चुके हैं.
9 - सचिन तेंदुलकर - 16 पारी - भारत
7 - रचिन रवींद्र - 13 पारी - न्यूजीलैंड
6 - जैक्स कैलिस 17 पारी - दक्षिण अफ्रीका
6 - उपुल थरंगा - 17 पारी - श्रीलंका
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
रचिन रवींद्र आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में एक से ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पहले स्थान पर क्रिस गेल का नाम आता है. जिन्होंने साल 2006 के चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में तीन शतक लगाए थे. वहीं दूसरे स्थान पर सात बल्लेबाजों का नाम आता है. जिसमें रचिन रवींद्र का भी नाम शामिल है.
3 शतक - क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 2006
2 शतक - सौरव गांगुली (भारत) - 2000
2 शतक - सईद अनवर (पाकिस्तान) - 2000
2 शतक - हर्शल गिब्स (दक्षिण अफ्रीका) - 2002
2 शतक - उपुल थरंगा (श्रीलंका) - 2006
2 शतक - शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) - 2009
2 शतक - शिखर धवन (भारत) - 2013
2 शतक - रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड) - 2025
न्यूजीलैंड की तरफ से आईसीसी वनडे इवेंट्स में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज
न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रवींद्र ने आईसीसी के वनडे इवेंट्स में सर्वाधिक पांच शतक लगाए हैं. उनके बाद केन विलियमसन और नाथन एस्टल का नाम आता है. विलियमसन ने चार जबकि, नाथन एस्टल ने तीन शतक लगाए हैं.
5 शतक - रचिन रवींद्र
4शतक - केन विलियमस
3 शतक - नाथन एस्टल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं