
Kane Williamson Created History: केन विलियमसन ने इतिहास रच दिया है. वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से शिरकत करते हुए इंटरनेशनल लेवल पर 19000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में अपनी पारी का 27वां रन पूरा करते हुए कीवी बल्लेबाज ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है. विलियमसन ने न्यूजीलैंड की तरफ से पहली बार साल 2010 में इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. उसके बाद से खबर लिखे जाने तक वह 370 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 440 पारियों में 19000 रन निकले हैं. विलियमसन के नाम इंटरनेशनल लेवल पर 47 शतक और 102 अर्धशतक दर्ज है.
केन विलियमसन के बाद न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर हैं. टेलर ने न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर 2006 से 2022 के बीच कुल 450 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच उनके बल्ले से 510 पारियों में 42.72 की औसत से 18199 रन निकले. टेलर के नाम इंटरनेशनल लेवल पर 40 शतक और 93 अर्धशतक दर्ज है.
न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
19000 रन - केन विलियमसन
18199 रन - रॉस टेलर
15289 रन - स्टीफन फ्लेमिंग
14676 रन - ब्रेंडन मैकुलम
13463 रन - मार्टिन गप्टिल
केन विलियमसन का क्रिकेट करियर
बात करें विलियमसन के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए खबर लिखे जाने तक 105 टेस्ट, 172 वनडे और 93 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की 186 पारियों में 54.88 की औसत से 9276, वनडे की 164 पारियों में 48.98 की औसत से 7151 और टी20 की 90 पारियों में 33.01 की औसत से 2094 रन निकले हैं.
केन विलियमसन के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में छह दोहरा शतक, 33 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा उन्होंने वनडे में 14 शतक और 47 अर्धशतक एवं टी20 में 18 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें- 'किसी को कोई शक...', भारत की जीत के साथ ही शोएब अख्तर ने कर दी भविष्यवाणी, यह टीम जीत रही है चैंपियंस ट्रॉफी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं