सचिन तेंदुलकर और कोहली पर भारी डि कॉक

सचिन तेंदुलकर और कोहली पर भारी डि कॉक

क्विंटन डि कॉक ने शानदार शतक बनाया (सौजन्य : BCCI)

दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक की उम्र अभी 23 साल भी नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में ऐसे मुकाम बना दिए हैं, जिनके सामने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी उन्नीस दिखाई दे रहे हैं।

चौंकिए नहीं, डि कॉक ने वाकई में यह कर दिखाया है। उन्होंने मुंबई वनडे में शानदार शतक बनाया। वे 87 गेंदों पर 109 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में 17 चौके और एक छक्का शामिल था।

यह इस सीरीज में उनका दूसरा शतक है, जबकि भारत के खिलाफ उन्होंने अपना 5वां शतक पूरा किया। वैसे डि कॉक का यह आठवां वनडे शतक है। 23 साल पूरा होने से पहले केवल सचिन तेंदुलकर ने ही वनडे क्रिकेट में 8 वनडे शतक बनाने का कारनामा किया था।

विराट कोहली ने 23 साल की उम्र तक सात वनडे शतक बनाए थे। यानी डि कॉक ने उन्हें इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।

वैसे यह जानना भी दिलचस्प है कि महज 52 वनडे मैचों में डि कॉक 8 शतक ठोक चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने पहला वनडे शतक 79वें मैच में बनाया था, जबकि कोहली को अपने 8 शतक पूरे करने के लिए 74 वनडे खेलने पड़े थे।

दरअसल इस मामले में डि कॉक से बेहतर रिकॉर्ड केवल और केवल हाशिम अमला का है। अमला ने महज 44वें वनडे में 8 शतक पूरे कर लिए थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com