जानिए, किसने कहा कि पुणे टी-20 में मिली हार टीम इंडिया के लिए 'अच्छी खतरे की घंटी' है

जानिए, किसने कहा कि पुणे टी-20 में मिली हार टीम इंडिया के लिए 'अच्छी खतरे की घंटी' है

श्रीलंका के गेंदबाज दसुन शनाका ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए (फोटो : BCCI)

पुणे:

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथों मिली हार को एक तरह से पॉजिटिव करार दिया है। उनका मानना है कि पहले टी-20 क्रिकेट मैच में मिली हार भारत के लिए अच्छी खतरे की घंटी है और बल्लेबाजों को श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों की तिकड़ी को अधिक सम्मान देना चाहना चाहिए था।

गौरतलब है कि मंगलवार को खेले गए पुणे टी-20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए थे। बाद में वह इससे उबर नहीं सकी और पूरी टीम सिर्फ 101 रन पर आउट हो गई।

किसी गेंदबाज को पहली बार खेलने पर होती है कठिनाई
गावस्कर ने कहा, ‘‘भारत ने पहले ओवर में दो विकेट गंवाए और उसके बाद छक्का लगाने के प्रयास में शिखर धवन आउट हो गए। भारत को श्रीलंका के उस आक्रमण का सम्मान करना चाहिए था, जिसे उसने पहले देखा भी नहीं था। आपने भले ही वीडियो देखे हों, लेकिन जब आप उन्हें पहली बार खेलते हैं तो कठिन रहता है।’’

उन्होंने एनडीटीवी से कहा, ‘‘ये गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लिहाजा उनके खिलाफ थोड़ी एहतियात बरती जाती और उन्हें सम्मान दिया जाता, तो 30-40 रन और बन सकते थे।’’

गावस्कर ने यह भी कहा, ‘‘मेरी ईमानदार सलाह यह है कि भारतीयों के लिये यह अच्छी खतरे की घंटी है। उन्हें पता चल गया कि श्रीलंका क्या कर सकता है लिहाजा बाकी दो मैचों के लिये टीम बेहतर तरीके से तैयार होगी।’’

श्रीलंका के पास 1-0 की बढ़त
श्रीलंका ने पुणे में पहले टी-20 मैच टीम इंडिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि पहले दो विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम के बाकी बल्लेबाजों को संभलकर खेलना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गावस्कर ने कहा कि टीम के बल्लेबाजों ने आते ही खराब शॉट खेलना शुरू कर दिया और हरी पिच पर टिकने की जरूरत नहीं समझी।
(इनपुट एजेंसी से भी)