भारत ने वेस्टइंडीज (INDvsWI) को सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में हराकर तीन मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली है. वेस्टइंडीज की टीम इस दौरे पर एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. कोलकाता में खेला गया आखिरी टी20 मुकाबला भी भारत ने 17 रनों से जीत लिया. एक समय इस मैच में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) भारत को बराबर की टक्कर दे रहे थे लेकिन आखिरकार ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के जाल में फंसे और ईशान किशन ने लंबी डाइव लगाते हुए पूरन का वो कैच पकड़ा जहां से भारत इस मैच में वापसी करने में कामयाब रहा.
#IshanKishan that's fantabulous catch! #India got the dangerous man!
— BlueCap ???????? (@IndianzCricket) February 20, 2022
Come on #TeamIndia ????????????????????#INDvWI #INDvsWI #WIvIND #WIvsIND #Cricke pic.twitter.com/JxfEXYjFuF
भारतीय टीम जब भी मुसीबत में होती है शार्दुल ठाकुर की गेंद थमा दी जाती है और शार्दुल उस काम को थोड़ा आसान भी बना देते हैं. निकोलन पूरन जब आउट हुए तो वेस्टइंडीज का स्कोर 17.1 ओवर के बाद 147 रन था मतलब जीत के लिए वेस्टइंडीज को सिर्फ 17 गेंदों में 38 रनों की जरूरत थी. निकोलस जिस फॉर्म में थे उसे देखते हुए ये कहा बिल्कुल भी मुश्किल नहीं कि वे मैच को अकेले के दम पर पलटने की ताकत रखते हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs WI: सूर्यकुमार ने जमाया तूफानी अर्धशतक तो जोड़ लिए दोनों हाथ, देखकर रोहित ने ऐसे किया रिएक्ट- Video
ईशान किशन की शानदार डाइव
ईशान किशन के लिए तीसरा टी20 काफी आत्मविश्वास देकर जाने वाला रहा है. दो मैचों में रन नहीं बना पा रहे किशन ने इस मैच में बल्ले से भी योगदान दिया और निकोलस पूरन की इस मुश्किल कैच पर शानदार डाइव लगाते हुए भारत को इस मैच में वापस लेकर आए. निकोलस पूरन ने इस मैच में 47 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली, पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया. ईशान किशन के इस कैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे के हाव भाव साफ साफ बता रहे थे कि भारत के लिए ये कैच कितना जरूरी था.
भारतीय टीम की लगातार 9वीं जीत
टीम इंडिया का टी20 वर्ल्डकप से चला आ रहा जीत का सिलसिला जारी है. भारतीय टीम ने लगातार 9 टी20 मुकाबले जीत लिए हैं. टी20 में भारत के लिए लगातार जीत का इतना अच्छा रिकॉर्ड कभी भी नहीं रहा. इस दौरान भारत ने अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को हराया है.
रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं