विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2022

ईशान किशन का यह फ्लाइंग कैच बना टर्निंग पॉइंट, इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ली थी चैन की सांस

ईशान किशन के लिए तीसरा टी20 काफी आत्मविश्वास देकर जाने वाला रहा है. दो मैचों में रन नहीं बना पा रहे किशन ने इस मैच में बल्ले से भी योगदान दिया और निकोलस पूरन की इस मुश्किल कैच पर शानदार डाइव लगाते हुए भारत को इस मैच में वापस लेकर आए.

ईशान किशन का यह फ्लाइंग कैच बना टर्निंग पॉइंट, इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ली थी चैन की सांस
निकोलस पूरन ने 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली
नई दिल्ली:

भारत ने वेस्टइंडीज (INDvsWI) को सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में हराकर तीन मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली है. वेस्टइंडीज की टीम इस दौरे पर एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. कोलकाता में खेला गया आखिरी टी20 मुकाबला भी भारत ने 17 रनों से जीत लिया. एक समय इस मैच में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) भारत को बराबर की टक्कर दे रहे थे लेकिन आखिरकार ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के जाल में फंसे और ईशान किशन ने लंबी डाइव लगाते हुए पूरन का वो कैच पकड़ा जहां से भारत इस मैच में वापसी करने में कामयाब रहा. 

यह पढ़ें- आईपीएल ऑक्शन में 14 करोड़ में बिका ये स्टार भारतीय पेसर हुआ घायल, ओवर बीच में छोड़ जाना पड़ा मैदान से बाहर

भारतीय टीम जब भी मुसीबत में होती है शार्दुल ठाकुर की गेंद थमा दी जाती है और शार्दुल उस काम को थोड़ा आसान भी बना देते हैं. निकोलन पूरन जब आउट हुए तो वेस्टइंडीज का स्कोर 17.1 ओवर के बाद 147 रन था मतलब जीत के लिए वेस्टइंडीज को सिर्फ 17 गेंदों में 38 रनों की जरूरत थी. निकोलस जिस फॉर्म में थे उसे  देखते हुए ये कहा बिल्कुल भी मुश्किल नहीं कि वे मैच को अकेले के दम पर पलटने की ताकत रखते हैं. 

यह भी पढ़ें- IND vs WI: सूर्यकुमार ने जमाया तूफानी अर्धशतक तो जोड़ लिए दोनों हाथ, देखकर रोहित ने ऐसे किया रिएक्ट- Video

ईशान किशन की  शानदार डाइव
ईशान किशन के लिए तीसरा टी20 काफी आत्मविश्वास देकर जाने वाला रहा है. दो मैचों में रन नहीं बना पा रहे किशन ने इस मैच में बल्ले से भी योगदान दिया और निकोलस पूरन की इस मुश्किल कैच पर शानदार डाइव लगाते हुए भारत को इस मैच में वापस लेकर आए. निकोलस पूरन ने इस मैच में 47 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली, पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया.  ईशान किशन के इस कैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे के हाव भाव  साफ साफ बता रहे थे कि भारत के लिए ये कैच कितना जरूरी था. 

भारतीय टीम की लगातार 9वीं जीत
टीम इंडिया का टी20 वर्ल्डकप से चला आ रहा जीत का सिलसिला जारी है. भारतीय टीम ने लगातार 9 टी20 मुकाबले जीत लिए हैं. टी20 में भारत के लिए लगातार जीत का इतना अच्छा रिकॉर्ड कभी भी नहीं रहा. इस  दौरान  भारत ने अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को हराया है. 

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com