विज्ञापन

PSL में हुआ गजब, हेयर ड्रायर-ट्रिमर के बाद सीधा सोने का IPhone, शाहीन अफरीदी की निकली लॉटरी

Lahore Qalandars gift Shaheen Afridi 24K Gold iPhone 16 Pro: पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन में लाहौर कलंदर्स ने शाहीन शाह अफरीदी को 24-कैरेट सोने से बना आईफोन गिफ्ट के तौर पर दिया है.

PSL में हुआ गजब, हेयर ड्रायर-ट्रिमर के बाद सीधा सोने का IPhone, शाहीन अफरीदी की निकली लॉटरी
Shaheen Afridi: पीएसएल में शाहीन को मिला सोने का आईफोन

Shaheen Afridi 24K Gold iPhone 16 Pro: पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन में अभी तक कुछ शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं. छह टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में अभी तक चर्चा मैच से अधिक गिफ्ट्स की हुई है, जिसके चलते पीएसएल का मजाक भी बना है. लेकिन अब पीएसएल में एक ऐसा तोहफा दिया गया है, जिसके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. पीएसएल 2025 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद लाहौर कलंदर्स ने शाहीन शाह अफ़रीदी को एक भव्य उपहार देकर सबको हैरान कर दिया है.

लाहौर कलंदर्स ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें फ्रेंचाइजी ने एक कस्टम-निर्मित, 24-कैरेट सोना से बना आईफोन 16 प्रो शाहीन शाह अफरीदी को गिफ्ट के तौर पर दिया है. वीडियो में दिख रहा है कि शाहीन खुद भी इस गिफ्ट को पाकर हैरान रहे. वीडियो में शाहीन के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है और वो कहते हुए सुने जा रहा है कि यह भारी है.  तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने मजाक में कहा, "नहीं भाई, यह गलत है."

बता दें, पीएसएल 2025 सीज़न में कराची किंग्स को अपने खिलाड़ियों को हेयर ड्रायर और दाढ़ी ट्रिमर उपहार में देते देखा है. इंग्लैंड के जेम्स विंस को ड्रेसिंग रूम समारोह के दौरान हेअर ड्रायर मिला था. जबकि हसन अली को कलंदर्स के खिलाफ मैच के बाद एक ट्रिमर मिला था.

बता दें, लाहौर कलंदर्स अभी में पीएसएल 2025 में तीसरे पायदान पर है. लाहौर कलंदर्स को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जबकि क्वेटा ग्लेडियेटर्स के खिलाफ के खिलाफ मैच में टीम ने 79 रनों की जीत दर्ज की थी. वहीं कराची किंग्स के खिलाफ तीसरे मैच में टीम ने 65 रनों की जीत दर्ज की. लाहौर कलंदर्स के अभी तीन मैचों में दो जीत के बाद चार अंक हैं और उसका नेट रन रेट +2.051 का है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने फिक्सिंग मामले पर तोड़ी चुप्पी, लखनऊ के खिलाफ 2 रन से मिली हार पर लगे थे आरोप

यह भी पढ़ें: IPL 2025: ईडन गार्डन्स में कमेंट्री के लिए हर्षा भोगले को किया गया बैन? कोलकाता के मैच से गायब रहने पर कमेंटेटर ने तोड़ी चुप्पी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: